[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या:500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद आज प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हो गए हैं. बस कुछ घंटे और देश के प्रधानमंत्री यजमान की भूमिका में रामलला को आईना दिखाएंगे. काजल लगाएंगे आंखों से पट्टी खोलेंगे और उनकी महा आरती उतारेंगे. अयोध्या के राम मंदिर में पूरे देश को समाहित किया गया है.  आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि राम मंदिर से 6,9,5,22 इन अंको का खास कनेक्शन है. क्या आप जानते हैं, इन अंकों का राम मंदिर से क्या खास कनेक्शन है. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं.

दरअसल लंबे संघर्ष और सैकड़ों  राम भक्तों के बलिदानों का फल है कि आज अयोध्या में करोड़ों राम भक्तों का सपना साकार हुआ. अब आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा कि आखिर 6 9 5 और 22 इन अंकों का राम मंदिर में कितनी बड़ी भूमिका है, क्या कनेक्शन है. तो चलिए उस सवाल का भी जवाब बताते हैं.

राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम फैसलादरअसल छह अंक का मतलब है 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी विध्वंस हुआ था. इस दिन विवादित ढांचे को गिराया गया था. यह दिन भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है, तो दूसरी तरफ 9 नवंबर 2019 यह वह तारीख है, जब सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम फैसला दिया था और 5 अगस्त 2020 जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के लिए शिलान्यास किया था और पहली ईट रखी थी. इसके अलावा 22 जनवरी 2024 का वह दिन जब प्रभु राम अस्थाई मंदिर से अपने भव्य महल में विराजमान हुए. यह चारों तारीख  इतिहास के पन्नों में युगों युगों तक जीवंत रहेगी.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhyaFIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 09:10 IST

[ad_2]

Source link