[ad_1]

अयोध्या: अयोध्या में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद अब श्रीलंका में माता जानकी का भी भव्य मंदिर बनाया जाएगा. जिसको लेकर श्रीलंका में तैयारियां शुरू कर दी गई है. श्रीलंका में बन रहे माता सीता के मंदिर से प्रभु राम की नगरी अयोध्या का भी खास कनेक्शन है. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि कैसे श्रीलंका में बन रहे माता जानकी के मंदिर का प्रभु राम की जन्मस्थली अयोध्या से कनेक्शन है.

दरअसल, श्रीलंका में बन रहे माता सीता के मंदिर में भगवान राम की प्रिय माने जाने वाली सरयु के जल का प्रयोग किया जाएगा. श्रीलंका में माता सीता के मंदिर श्री सीता अम्मन मंदिर की स्थापना किया जाना है. जिसमें मां सीता के अभिषेक के लिए सरयु जल का प्रयोग किया जाएगा. श्रीलंका में सीता जी की प्राण प्रतिष्ठा से पहले माता सीता का अभिषेक अयोध्या के सरयू जल से किया जाएगा.

सरयू का जल उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखाश्री सीता अम्मन मंदिर प्रशासन की ओर से प्रदेश के प्रमुख सचिव को अयोध्या का सरयू जल उपलब्ध कराने के लिए पत्र भी लिखा है. जिसको देखते हुए मंदिर प्रशासन का एक दल 15 मई के बाद जल लेने भारत आएगा. प्रमुख सचिव कार्यालय की ओर से 21 लीटर सरयू जल उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी श्रीअयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद को दी गई है.

सरयु जल की मांगअयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ संतोष कुमार ने बताया श्रीलंका के प्रतिनिधियों द्वारा स्टेट गवर्नमेंट से सरयु जल की मांग की गई थी. जहां श्रीलंका में 19 मई को सीता अम्मन टेंपल में सरयू जल से माता सीता की प्रतिमा का अभिषेक किया जाएगा. सीता जी के अभिषेक के लिए सरयु जल की आवश्यकता हो रही है. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि श्रीलंका में माता सीता के सरयु जल के लिए जितनी भी सूरयु जल की आवश्यकता है वह भी आपूर्ति कि जाएगी, ताकि विधवत माता-पिता के मंदिर के पूजन संपन्न हो सके.

सनातनियों के लिए गर्व का विषयवहीं सरयू आरती स्थल के महंत शशिकांत दास ने बताया कि श्रीलंका में सीता अम्मा मंदिर सभी ‘सनातनियों’ के लिए गर्व का विषय है. यह सभी सनातनियों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने आगे बताया कि देवी सीता को लंका में कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा और आज उसी लंका में एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. जो बहुत अद्भुत है. इतना ही नहीं माता-पिता के मंदिर में सरयू जल का भी प्रयोग किया जा रहा है. यह अयोध्या वासियों के लिए गर्भ की बात है.
.Tags: Ram Mandir, Ram Mandir ayodhyaFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 11:42 IST

[ad_2]

Source link