[ad_1]

केबी शुक्ला/ अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के एक परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. यहां सात लोगों के परिवार में इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत हो गई. इस हादसे में तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. लेकिन संवेदनहीनता तो तब हो गई जब हादसे में मृतक शख्स को कफ़न तक नसीब नहीं हुआ.

दरअसल रामनगरी अयोध्या के एक लाल की हरियाणा के नूह में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. लेकिन हरियाणा सरकार की संवेदनहीनता के कारण व्यक्ति की चड्डी और बनियान में पोस्टमार्टम कराया गया. इस संवेदनहीनता पर मृतक के परिजन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी व्यथा बताएंगे ताकि उत्तर प्रदेश के किसी व्यक्ति की हरियाणा या अन्य प्रदेश में ऐसी दुर्गति न हो.

7 लोगों के लिए अकेले कमाने वाला चला गयाजानकारी के मुताबिक हरियाणा के नूह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुई घटना में अयोध्या के कुलदीप सिंह के घर पर हादसे की घटना सुनते ही कोहराम मच गया. परिवारजन सदमे में हैं क्योंकि घटना में मृतक 35 वर्षीय कुलदीप सिंह की तीन मासूम बेटियां हैं. बड़ी बेटी की उम्र महज 12 वर्ष है. वहीं परिवार में दो छोटे भाई, माता व पिता हैं. परिवार में बड़ी खर्च में बड़ी जिम्मेंदारी कुलदीप सिंह पर ही थी जिससे घर का खर्च चलता था और परिवारजन खेती करते हैं. बेटियों का रो-रो बुरा हाल है. वहीं परिवार में मृतक के भाई और पत्नी ने रो-रोकर मीडिया के सामने आपबीती बताया. अयोध्या का कुलदीप सिंह एफको इंफ्राटेक कंपनी में सुपरवाइजर थे और घटना के दिन ट्रक पर बैठकर अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. हादसे का कारण तेज रफ्तार कार रोल्स रॉयस फैंटम बनी. वहीं फैंटम के मालिकों के प्रभाव में पुलिस व अस्पताल ने कोई कार्रवाई तक नहीं किया.

मृतक को कफन तक नहीं हुआ नसीबहरियाणा में अस्पताल में मृतक के भाई के साथ अभद्रता की गई. पोस्टमार्टम हाउस तक शव को नग्न भेजा गया. वहीं परिजनों से खून से लथपथ जवान बेटे का शव उठाया गया, मृतक को कफ़न तक नहीं दिया गया था. साथ ही पुलिस पर बड़ा आरोप है हरियाणा पुलिस ने भी संवेदनशीलता नहीं दिखाई. अब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मृतक कुलदीप सिंह की पत्नी और परिजन मुलाकात कर पशुवत व्यवहार ना हो इसके लिए निवेदन करेंगे. यही नहीं प्रधानमंत्री को शिकायती पत्र भेज कर हरियाणा सरकारी कर्मचारियों के द्वारा किए गए व्यवहार पर कार्रवाई की मांग करेंगे. वहीं परिवार ने कहा क्या अब इंसान की कोई कीमत नहीं रह गई है. अमीर जो चाहे वह किसी को भी ठोक दे. अमीरजादे की गलती से उनकी पत्नी और बच्चीयों का पूरा जीवन बर्बाद हो गया है.
.Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya crime news, Ayodhya News Today, Ayodhya Police, Big accident, Haryana latest news, Haryana policeFIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 13:54 IST

[ad_2]

Source link