[ad_1]

विशाल झा/गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी के रूप में पहचान बनाने वाले गाजियाबाद शहर की नाम बदलने को लेकर मांग उठ रही है. इस पूरे मामले को लेकर गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक में नाम बदलने का प्रस्ताव पास हो गया और शासन के पास भेज दिया गया. शहर के नाम बदलने के साथ ही गाजियाबाद के सबसे पुराने बाजारों में से एक और मिनी चांदनी चौक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले तुराब नगर बाजार का नाम बदलकर सीताराम बाजार रखने की मांग तुराब नगर व्यापार मंडल की ओर से उठाई जा रही है.

तुराब नगर व्यापार मंडल के चेयरमैन रजनीश बंसल ने News 18 Local को बताया की तुराब नगर मार्केट सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं बल्कि आसपास के सभी जिलों का सबसे प्रमुख मार्केट है. क्योंकि यहां पर घर की जरूरतों से जुड़ा हर प्रकार का सामान मिलता है. लेकिन यहां पर सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि तुराब नगर मार्केट का नाम सरकारी दस्तावेजों में तुराब नगर है ही नहीं, और तुराब नगर का कोई संवैधानिक जिक्र भी नहीं है. जहां कहीं भी रजिस्ट्री करवानी होती है या फिर दुकान के टैक्स देने की बात होती है तो कागजों पर इस जगह का नाम पूर्वा इस्माइल खां है. शहर में कोई भी पूर्वा स्माइल खां जगह को नहीं जानता है बल्कि सबके बीच तुराब नगर के नाम से ही यें जगह मशहूर है.

महाभारत और रामायण के पात्रों के लगे बोर्डरजनीश बंसल का कहना है की गाजियाबाद की यें सबसे पुरानी मार्केट है और यहां पर व्यापारियों के और जनता के बीच काफी विश्वास का माहौल है. हाल-फिलहाल में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई है और भगवान रामलला को लेकर देश भर में उत्साह है. ऐसे में व्यापार मंडल तुराब नगर की तरफ से यह सोचा गया कि इस मार्केट को भी अपनी पहचान मिलनी चाहिए. एक बात यें भी है कि तुराब नगर बाजार की जो गलियां है उनका कोई भी नाम नहीं है. ऐसे में अगर किसी दुकानदार को किसी ग्राहक को दुकान का पता बताना होता है तो वह टिक्की वाली गली, चाट वाली गली, टेंट वाली गली इस तरीके से दुकान के आसपास की मशहूर चीजों के नाम से ही गली को पुकारा जाता है. इन गलियों का ना कोई नंबर था और ना कोई नाम था इसलिए अब इन गलियों को रामायण और महाभारत से जुड़े पात्रों के नाम पर ही रखने की मांग की गई है और सांकेतिक बोर्ड भी लगाए गए है. जिनको ग्राहक और व्यापारी दोनों ही सरहा रहे है.
.Tags: Ghaziabad News, Local18FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 21:57 IST

[ad_2]

Source link