[ad_1]

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद का कटघर थाना शादी का मंडप दो प्रेमी जोड़ों का विवाह कराने का गवाह बन गया. दरअसल एक प्रेमी जोड़े का निकाह पुलिस की मौजूदगी में काजी ने पूरी रस्मों रिवाज के साथ कराया है. हालांकि दूल्हा-दुल्हन शादी के लिबास में तो नही थे. लेकिन दोनों पक्ष की तरफ से आये लोगों की गवाही में आख़िरकार निकाह पढ़वाया गया और दोनों तरह से निकाहनामे पर दस्तखत भी हुए. निकाह की यह बात आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

मुरादाबाद के आजादनगर की रहने वाली युसरा और मुगलपुरा इलाके के रहने वाले गुड्डू के बीच पिछले पांच साल से प्रेम संबंध था. युसरा के अनुसार वो जब भी गुड्डू से शादी करने के लिए कहती थी, वो टाल-मटोल करता था. अंत में परेशान हो कर उसने कटघर थाने में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने उसे (गुड्डू) बुलाया और शादी करने के लिए कहा. ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की चेतावनी दी गई.

ससुराल नहीं जाना चाहती युसरा

पुलिस का दबाव काम आया. आखिरकार गुड्डू अपने परिजनों के साथ कटघर थाने में पहुंचा. इसके बाद, गुड्डू और युसरा की शादी के लिए तैयारी शुरू हुई. शादी कराने के लिए काजी को भी बुला लिया गया. सबकी सहमति से निकाहनामा तैयार हुआ. गुड्डू और युसरा ने निकाहनामे पर सहमति के दस्तखत किये. हालांकि, शादी होने के बाद भी गुड्डू युसरा को अपने साथ नहीं ले गया. निकाह के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गये.

युसरा का कहना है कि वो अपनी ससुराल में नहीं जाना चाहती है. वो गुड्डू के साथ कहीं अन्य रहेगी. पुलिस की मौजूदगी में थाना परिसर में हुआ निकाह लोगो मे चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
.Tags: Local18, Love affair, Love marriage, Moradabad News, Moradabad Police, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 11:52 IST

[ad_2]

Source link