[ad_1]

नोएडा. यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी चल रही है. फिल्म सिटी (Film City) को बनाने के लिए अमेरिका (America), आबूधाबी समेत सुभाष घई (Subhash Ghai) और एकता कपूर की कंपनियां भी दिलचस्पी दिखा रही हैं. एक ओर जहां अमेरिका-आबूधाबी की कंपनियों ने टेंडर फार्म खरीदे हैं, वहीं सुभाष घई और एकता कपूर की कंपनियों ने अभी जानकारी मांगी है. यमुना अथॉरिटी के अफसरों की मानें तो अभी तक तीन कंपनियों ने टेंडर फार्म खरीदे हैं तो 16 कंपनियों ने फिल्म सिटी से जुड़ी जानकारियां मांगी हैं. निर्माण के लिए ग्लोबल टेंडर निकाले गए हैं. 13 अप्रैल को साफ हो जाएगा कि कौनसी कंपनी फिल्म सिटी का निर्माण करेगी.
इन सुविधाओं से लैस होगी फ़िल्म सिटी
स्टूडियो, रिटेल मॉल, फ़िल्म इंस्टिट्यूट, इंफ्रास्ट्रक्चर, होटल रेस्तरां, बैकलॉट सेट, एम्यूजमेंट पार्क, आवासीय मकान, ऑफिस, बैकलॉट वर्क शॉप, बैकलॉट ओपन एरिया, विला बनाए जाएंगे. हाईटेक सुविधाओं से लैस होगी फ़िल्म सिटी जिसमें तकरीबन 5,500 करोड़ का खर्च आएगा. सीईओ यमुना अथॉरिटी ने बताया कि साल 2024 तक प्रॉजेक्ट कम्पलीट करने का लक्ष्य रखा गया है. कमेटी ने निर्णय लिया है कि पहले फेज़ में फिल्म सिटी का निर्माण हो ना कि कमर्शियल विलास और अन्य चीजें, फ़िल्म से जुड़ी गतिविधियों को संचिलित किया जाए बाद में उससे जुड़ी अन्य गतिविधियां शुरू हो.
यह रहेगा रेवेन्यू मॉडल
यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फ़िल्म सिटी को हाइब्रिड मॉडल विकसित किया गया है. जिसके तहत फिक्स्ड रेवन्यू का हर साल 5 फीसद ग्रोथ रहेगा. रेवन्यू जनरेट होने पर उसमें प्रीमियम या रेवेन्यू शेयर जो ज़्यादा होगा वो अथॉरिटी को मिलेगा. प्रोजेक्ट की कॉस्ट 30-40 वर्ष में लागत निकलेगी, कन्सेशन पीरियड भी 40 वर्ष से ज़्यादा का रहेगा.
2 पिटबुल ने बच्चे पर किया हमला, चेहरे पर लगे 45 टांके, सदमे में है बच्चा
सीबीआरआई ने बताया यह होना चाहिए फिल्म सिटी में
दुनिया की जानी-मानी सलाहकार कंपनी सीबीआरआई ने फिल्म सिटी की डीपीआर तैयार की है. सूत्रों की मानें तो सीबीआरआई ने यमुना अथॉरिटी को 15 खास प्रोजेक्ट सुझाए हैं. उसके मुताबिक हॉलीवुड की तर्ज पर बनने वाली फिल्म सिटी के लिए स्टेट ऑफ आर्ट स्टूडियो, आउटडोर सेट और शूटिंग विलेज बनाने होंगे. पोस्ट प्रोडक्शन के क्षेत्र में वीएफएक्स स्टूडियो बनाए जाएंगे.

एडिटिंग स्टूडियो, म्यूजिक डबिंग स्टूडियो बनेंगे. फिल्म प्रीमियर और फिल्म फेस्टीवल के लिए खास आयोजन स्थल होगा. फिल्म एकेडमी बनाने की भी जरूरत होगी. इसके साथ ही पंचतारा होटल, डारमेट्री, रिटेल शॉप, रेस्टोरेंट और मनोरंजन पार्क भी बनेंगे. साथ ही लोगों को फिल्मों का इतिहास बताने और दिखाने के लिए एक म्यूजियम बनाने की भी जरूरत होगी.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

फिल्म सिटी बनाने के लिए अमेरिका-आबूधाबी समेत यह कंपनियां आईं सामने

इंसानियत की मिसाल! मां थी बीमार, भूखे-प्यासे भटक रहे थे बच्चे, पुलिस बनी मसीहा

5 साल बाद मिली 800 मीटर जमीन, दिल्ली-एनसीआर में अब यहां जाना होगा आसान

खुशखबरी: नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए 13 अप्रैल को खोला जाएगा टेंडर

नोएडा में प्रोपर्टी कारोबारी के यहां IT का छापा, 50 लाख नगदी बरामद, करोड़ों के दस्तावेज भी मिले

UP में एक और एक्शन: नोएडा में प्रापर्टी डीलर के ठिकानों पर IT Raid, करोड़ों के दस्तावेज समेत इतना खजाना मिला

2 पिटबुल ने बच्चे पर किया हमला, चेहरे पर लगे 45 टांके, सदमे में है बच्चा

Noida Airport: जेवर एयरपोर्ट से 1 घंटे में नई दिल्ली पहुंचा देगी मेट्रो, 120 KM/H की रफ्तार से चलेगी ट्रेन

Break…Break…: फिर रुक गया दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली सड़क का काम, ये है वजह

100-100 मीटर ऊंचे टावर को गिराने नोएडा पहुंची अमेरिका और साउथ अफ्रीका की टीम

नोएडा में कर्मचारियों ने फैक्ट्री से चुराए लाखों के कपड़े, 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Film city in up, Global Tender, Yamuna Authority

[ad_2]

Source link