[ad_1]

ICC Rankings: टीम इंडिया के नाम एक ऐतिहासिक महारिकॉर्ड जुड़ चुका है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने एक ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिससे उसने इतिहास रच दिया है. इस रिकॉर्ड को हासिल करना अभी तक ऑस्ट्रेलिया के बस की बात भी नहीं रही है. भारतीय क्रिकेट टीम ने नया इतिहास रच दिया है. आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसके मुताबिक भारत अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में दुनिया की नंबर-1 टीम है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग के मुताबिक टेस्ट में भारत के रेटिंग 118 अंक, वनडे में 116 रेटिंग अंक और टी20 इंटरनेशनल में 264 अंक हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में भारत दुनिया की नंबर-1 टीम है. 
टीम इंडिया ने रचा इतिहासभारतीय क्रिकेट टीम इसी के साथ ही इतिहास रचते हुए एक ही समय में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में दुनिया की नंबर-1 टीम बन गई है. टीम इंडिया मौजूदा समय में टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में दुनिया की नंबर-1 टीम है. भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार ये ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है.  
 (@BCCI) September 22, 2023

 (@ICC) September 22, 2023

 (@ICC) September 22, 2023

ऐसा करने वाला बना दुनिया का दूसरा देश   
भारत ने एक ही समय में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स टेस्ट, वनडे और टी20 में दुनिया की नंबर-1 टीम बनकर नया इतिहास रच दिया है. बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स टेस्ट, वनडे और टी20 में एक साथ एक ही समय पर दुनिया की नंबर-1 टीम नहीं बन पाई थी, लेकिन अब टीम इंडिया ने ये महारिकॉर्ड बना दिया है. बता दें कि भारत से पहले साल 2013 में सिर्फ एक ही टीम इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स टेस्ट, वनडे और टी20 में एक साथ एक ही समय पर दुनिया की नंबर-1 टीम बन पाई थी और वह साउथ अफ्रीका है. साल 2013 में साउथ अफ्रीका की टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स टेस्ट, वनडे और टी20 में एक साथ एक ही समय पर दुनिया की नंबर-1 टीम बनने का गौरव हासिल किया था. साउथ अफ्रीका के बाद अब टीम इंडिया ने ये महारिकॉर्ड बना दिया है.
आईसीसी रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट का दबदबा
नंबर 1 टेस्ट टीम – भारतनंबर 1 टी20 टीम – भारतनंबर 1 वनडे टीम – भारत

[ad_2]

Source link