[ad_1]

Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने फाइनल मैच में श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में पीटते हुए एशिया कप की ट्रॉफी पर आठवीं बार कब्जा कर लिया है. मोहम्मद सिराज की कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका पर अपने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत (गेंदें बाकी रहते) दर्ज कर ली है. टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ भीषण तबाही मचा दी. मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 झटके और श्रीलंका की टीम को 15.2 ओवर में 50 रनों पर ढेर कर दिया. जवाब में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया. 
टीम इंडिया की श्रीलंका पर जीत नहीं, बल्कि महाजीतभारत ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 263 गेंदें बाकी रहते 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली. भारत के लिए शुभमन गिल ने 19 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए, जबकि ईशान किशन ने 18 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए 10 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया. सिर्फ 37 गेंदों पर टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ ये फाइनल मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत (गेंदें बाकी रहते) दर्ज कर ली है. टीम इंडिया ने 263 गेंदें बाकी रहते श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर ली. ऐसा करके भारत ने अपना ही 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 
तोड़ दिया अपना ही 22 साल पुराना रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने इससे पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत (गेंदें बाकी रहते) साल 2001 में केनिया के खिलाफ हासिल की थी. टीम इंडिया ने तब केनिया के खिलाफ 231 गेंदें बाकी रहते जीत हासिल की थी. भारत ने अब अपना ही 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है और श्रीलका के खिलाफ 263 गेंदें बाकी रहते जीत दर्ज कर ली. फाइनल मैच में छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है. 
भारत की सबसे बड़ी वनडे जीत (गेंदें बाकी रहते)
263 बनाम श्रीलंका – कोलंबो – साल 2023
231 बनाम केनिया – ब्लोमफोन्टेन – साल 2001
211 बनाम वेस्टइंडीज – त्रिवेन्द्रम – साल 2018
188 बनाम इंग्लैंड –  द ओवल – साल 2022
फेंकी गई गेंदों के हिसाब से सबसे छोटा वनडे
104 नेपाल बनाम USA (कीर्तिपुर, साल 2020)
120 श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे (कोलंबो, साल 2001)
129 भारत बनाम श्रीलंका (कोलंबो, साल 2023)
140 श्रीलंका बनाम कनाडा (पार्ल, साल 2003)
वनडे फाइनल में सबसे बड़ी जीत (गेंदें बाकी रहते)
263 भारत बनाम श्रीलंका – कोलंबो – साल 2023
226 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – सिडनी – साल 2003
179 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – लॉर्ड्स – साल 1999
वनडे फाइनल में 10 विकेट से जीत
197/0 – भारत बनाम जिम्बाब्वे – शारजाह – साल 1998
118/0 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – सिडनी – साल 2003
51/0 – भारत बनाम श्रीलंका – कोलंबो – साल 2023

[ad_2]

Source link