[ad_1]

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने जा रही है. भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया के पास विस्फोटक बल्लेबाजों की भरभार है और जो मैच पलटने का दम रखते हैं. टी20 वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा का चुना जाना तय नजर आ रहा है.
रोहित के साथ कोहली ओपनिंग के दावेदार 
सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? विराट कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा. विराट कोहली मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की बल्लेबाजी की सबसे बड़ी ताकत हैं. कोहली टीम इंडिया के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. जब वो मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं, तो पूरी टीम उनके इर्द-गिर्द खेलती है.
कोहली के लिए ओपनिंग करना क्यों है मुश्किल? 
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के पास ओपनिंग में कई सारे विकल्प होंगे. रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा जैसे बल्लेबाज ओपनिंग के दावेदार होंगे. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे. यह टीम इंडिया की मुख्य ओपनिंग जोड़ी होगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

[ad_2]

Source link