[ad_1]

IND vs AUS: भारत की मेजबानी में इस बार वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन हो रहा है. टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को पांच बार की चैंपियन वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होना है. इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं. मैच से एक दिन पहले पूरी टीम ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया है. सूर्यकुमार यादव से लेकर गेंदबाजों तक सबने प्रैक्टिस करने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
सूर्या का बेखौफ अंदाज भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले टीम के ओपनिंग मैच से पहले दो बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की. वह प्रैक्टिस के दौरान टी20 अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आए. सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से हर एक भारतीय फैन वाकिफ है कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं. हालांकि, वनडे फॉर्मेट में वह संघर्ष करते नजर आए हैं. खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र के दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी बात करते नजर आए. 
शुभमन गिल के खेलने पर संदेह 
भारतीय टीम के लिए एक चिंताजनक बात यह है कि टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए हैं. हालांकि, इसको लेकर अभी मैनेजमेंट की तरफ से साफ नहीं किया गया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में खेलेंगे या नहीं. लेकिन कोच राहुल द्रविड़ ने यह कहा है कि अभी हमारे पास समय है. आखिरी समय तक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी और संभव रहा तो वह जरूर खेलेंगे.
बुमराह-कोहली मस्ती करते आए नजर
प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह मस्ती के मूड में भी नजर आए. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. विराट कोहली किसी की करते हुए भी दिख रहे हैं. कोहली ने बैटिंग पैड्स पहने हुए हैं. इस दौरान कोहली-बुमराह आपस में कुछ गुफ्तगू करते भी दिखे.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 6, 2023
गेंदबाजों ने बरपाया कहर 
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने नेट सेशन के दौरान बल्लेबाजों को अच्छी खासी परेशानी में डाला. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की गेंदों का सामना करने में विराट कोहली भी थोड़ी परेशानी में नजर आए. बुमराह की आतिशी गेंदों का सामना करते हुए ईशान किशन भी थोड़ी दिक्कत में लगे. अगर शुभमन गिल मुकाबले में खेल पाने में असफल रहते हैं तो हो सकता है मैनेजमेंट ईशान को रोहित के साथ ओपनिंग करने का मौक दे.

[ad_2]

Source link