[ad_1]

IND vs AUS, WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 444 रन का लक्ष्य दिया. रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रही टीम को अब मैच जीतने के लिए एक आसान काम करना होगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया को मिला 444 रन का टारगेटओवल मैदान पर जारी इस मैच में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित की. इससे टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे जिसके बाद भारत की पारी 296 रन पर समाप्त हुई. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने जोड़े. कैरी ने 105 गेंदों का सामना किया और 8 चौकों की मदद से 66 रन बनाए. कैरी नाबाद लौटे. भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए जबकि पेसर मोहम्मद शमी और उमेश यादव को 2-2 विकेट मिले.
कमिंस ने आउट होते ही घोषित की पारी
टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी ने पारी के 85वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को सब्स्टीट्यूट अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया. कमिंस 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे और साथ ही उन्होंने पारी घोषित भी कर दी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस तरह जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला.
जीत के लिए ये है फॉर्म्युला
धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया के लिए ये लक्ष्य हासिल करना कोई आसान काम तो नहीं होगा. अब सारा दारोमदार बल्लेबाजों पर आ गया है. भारतीय टीम को ये लक्ष्य करीब 137 ओवर में हासिल करना होगा. इसके लिए 3.2 के रन रेट से रन बनाने होंगे. देखा जाए तो बड़ी जिम्मेदारी भारत के टॉप ऑर्डर पर होगी, जो पहली पारी में फ्लॉप रहा था. टीम के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन अजिंक्य रहाणे (89) ने जोड़े थे.

[ad_2]

Source link