[ad_1]

MS Dhoni Replacement, ODI World Cup: भारत को अपनी मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. टीम इंडिया फिलहाल लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) खेल रही है जहां उसके सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती है. इस मैच में एक धुरंधर खिलाड़ी ने काफी प्रभावित किया है और इसी के चलते उम्मीद बंध गई है कि वह आगामी वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रोहित भी ले रहे हैं सलाहजिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभा रहे केएस भरत (KS Bharat) हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस खिताबी मुकाबले में जिस तरह केएस भरत पर भरोसा जता रहे हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि वह भविष्य में टीम इंडिया के लिए दूसरे फॉर्मेट में भी खेलते नजर आ सकते हैं. इतना ही नहीं, केएस भरत डीआरएस के मामले में भी काफी सटीक और निश्चित दिखते हैं. इस वजह से सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ भी हो रही है. दिलचस्प है कि वह डीआरएस लेने में भी काफी सही साबित हो रहे हैं.
धोनी भी DRS के मामले में हैं काफी सही
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी डीआरएस के मामले में काफी सही साबित होते थे. वह विकेट के पीछे रहते थे, ऐसे में उन्हें गेंद का काफी सही अनुमान भी होता. आईपीएल में भी धोनी का यही कमाल देखने को मिलता है. फिर वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी भी संभालते हैं तो जिम्मेदारी भी ज्यादा रहती है. अब जिस तरह केएस भरत डीआरएस के मामले में सही साबित हो रहे हैं, उसे देखकर सोशल मीडिया पर उनकी तुलना धोनी तक से कर दे रहे हैं.
अभी तक खेले हैं केवल टेस्ट फॉर्मेट
आंध्र प्रदेश के रहने वाले केएस भरत अभी तक केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही खेले हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच की पहली पारी में ओपनर डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा के अलावा शतकवीर ट्रेविस हेड के कैच लपके थे. वह अपने करियर का केवल 5वां ही टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया था, तब उन्हें कप्तान रोहित ने चारों मैचों में मौका दिया.
खुल सकती है किस्मत
29 साल के श्रीकर भरत ने अभी तक वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है, अगर वह सेलेक्टर्स और कप्तान रोहित को प्रभावित करने में कामयाब हो जाते हैं तो उनकी किस्मत खुल सकती है. वह घरेलू क्रिकेट में आंध्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 शतक और 27 अर्धशतक भी जड़े हैं. इतना ही नहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी भी उनके नाम दर्ज है.

[ad_2]

Source link