[ad_1]

Team India, T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में जा रही है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अपने ही घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राहुल द्रविड़ ने इस सीरीज के बीच में ही बीसीसीआई के सामने 2 बड़ी मांग रख दीं हैं. 
राहुल द्रविड़ ने उठाया बड़ा कदम
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की तैयारियां तेज हैं, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए राहुल द्रविड़ ने बड़ा कदम उठाया है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा प्रैक्टिस मैच कराने के लिए कहा है. वहां की परिस्थितियों से अनुकूल खुद को ढालने के लिए टीम निर्धारित समय से एक हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी. 
इस तारीख को ऑस्ट्रेलिया के लिए होंगे रवाना
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 4 अक्टूबर को इंदौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के बाद ही ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला किया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम कुछ टीमों के साथ बातचीत कर रहे हैं जो आईसीसी द्वारा रखे गए प्रैक्टिस मैचों के अलावा हमारे साथ मैच खेलेंगे. टी20 वर्ल्ड कप की पूरी टीम द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ के साथ 5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. भारतीय टीम जो यहां अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेलेगी, वह वीवीएस लक्ष्मण द्वारा प्रशिक्षित दूसरी श्रेणी की टीम होगी.’ बीसीसीआई ने ये फैसला बोर्ड ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से सलाह मशविरा करने के बाद लिया है. 
टीम इंडिया के प्रैक्टिस मैच का शेड्यूल 
आपको बता दें कि आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के मुकाबिक टीम इंडिया को 2 प्रैक्टिस मैच खेलने हैं. ये दो प्रैक्टिस मैच 17 और 18 अक्टूबर को खेले जाएंगे. 17 अक्टूबर को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा, वहीं 18 अक्टूबर को टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. 
T20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मैच
भारत बनाम पाकिस्तान               पहला मैच     23 अक्टूबर (मेलबर्न)भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप       दूसरा मैच      27 अक्टूबर (सिडनी)भारत बनाम साउथ अफ्रीका        तीसरा मैच     30 अक्टूबर (पर्थ)भारत बनाम बांग्लादेश                चौथा मैच        2 नवंबर (एडिलेड)भारत बनाम ग्रुप बी विनर           पांचवां मैच      6 नवंबर (मेलबर्न) 
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया    
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

[ad_2]

Source link