[ad_1]

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 अगले हफ्ते से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुरू होने जा रहा है. 16 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ही इसके फाइनल मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की गई है. कई देशों के क्रिकेट दिग्गज टी20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि इस बार आखिर कौन सी दो टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा. क्रिस गेल के मुताबिक इन दो टीमों के बीच कांटेदार फाइनल मैच होने की उम्मीद है.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही हो गई बड़ी भविष्यवाणी
क्रिस गेल का कहना है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. क्रिस गेल ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में कहा कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा.  क्रिस गेल ने साथ ही ये भी कहा कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब वेस्टइंडीज की टीम जीतेगी. 
इन 2 टीमों के बीच होगा कांटेदार फाइनल मैच!
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की दावेदारी के बारे में पूछे जाने पर क्रिस गेल ने कहा, ‘टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने की दावेदार तो है, लेकिन ट्रॉफी जीतने की उससे भी ज्यादा दावेदार वेस्टइंडीज टीम है.’ बता दें कि टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा. 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी और कुल 45 मैच खेले जाएंगे. अब तक वेस्टइंडीज की टीम ने सर्वाधिक 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब अपने नाम किए हैं. ICC टी20 वर्ल्ड कप के मैच ऑस्ट्रेलिया के 7 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. इन शहरों में एडिलेड, ब्रिस्बेन, गीलोंग, होबार्ट, पर्थ, मेलबर्न और सिडनी शामिल हैं.
टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले
भारत बनाम पाकिस्तान – पहला मैच – 23 अक्टूबर (मेलबर्न)भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप – दूसरा मैच – 27 अक्टूबर (सिडनी)भारत बनाम साउथ अफ्रीका – तीसरा मैच – 30 अक्टूबर (पर्थ)भारत बनाम बांग्लादेश- चौथा मैच – 2 नवंबर (एडिलेड)भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच  – 6 नवंबर (मेलबर्न)

[ad_2]

Source link