[ad_1]

T20 World Cup-2022, Axar Patel stats: धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा एडिशन (T20 World Cup-2022) में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस टीम ने सुपर-12 राउंड के अपने चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है और अब उसकी नजरें सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की करने पर है. भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश को मात दी जबकि एकमात्र हार उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली. इस बीच एक खिलाड़ी बार-बार अपने मौके को भुना नहीं पा रहा है. ऐसे में प्लेइंग-XI में उसके लिए अपनी जगह बचाए रखना भी बड़ी चुनौती है. 
भारत की अब जिम्बाब्वे से भिड़ंत
भारतीय टीम अब 6 नवंबर यानी रविवार को जिम्बाब्वे से भिड़ेगी. टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 का यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. मेलबर्न के इसी मैदान पर भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था, तब विराट कोहली ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की थी. ऐसे में भारत को जीत की उम्मीद है. एक जीत से टीम इंडिया सीधे सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लेगी, जो फिलहाल ग्रुप में 6 अंकों के साथ टॉप पर है. दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर है जिसके 5 अंक हैं. 
अक्षर पटेल का निराशाजनक प्रदर्शन
इस बीच ऑलराउंडर अक्षर पटेल पर सभी की नजरें रहेंगी. कप्तान रोहित शर्मा ने इस वैश्विक टूर्नामेंट में लगातार मौके दिए. गुजरात के रहने वाले 28 साल के अक्षर को टी20 वर्ल्ड कप-2022 में केवल एक ही मैच से ड्रॉप किया गया. तब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में रोहित ने दीपक हुड्डा को मौका दिया लेकिन फिर से बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अक्षर की वापसी हो गई. अक्षर हालांकि अभी तक खुद को टी20 वर्ल्ड कप में प्रभावित करने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए हैं.
3 मैच में सिर्फ 2 विकेट
अक्षर को अभी तक मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में केवल दो ही विकेट मिले हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 21 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला. फिर नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से उन्हें बाहर रखा गया था. फिर एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका खाता नहीं खुला और उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका. उनके ओवरऑल क्रिकेट करियर की बात करें तो अक्षर ने अभी तक 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें 33 विकेट झटके हैं. उन्होंने टेस्ट में 39 और वनडे में 53 विकेट झटके हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

[ad_2]

Source link