[ad_1]

Indian Team New Jersey: भारतीय टीम को अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. अब BCCI ने टीम इंडिया की नई जर्सी लांच कर दी है. नीले रंग की इस जर्सी को पहनकर टीम इंडिया के खिलाड़ी शानदार लग रहे हैं. 
बीसीसीआई ने Launch की जर्सी 
BCCI ने टी20 क्रिकेट के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने ट्विटर पर रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो नई जर्सी में दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव भी दिखाई दे रहे हैं. नीले रंग की इस जर्सी का स्पॉन्सर BYJUS है. बता दें कि ये कंपनी लंबे समय से टीम इंडिया की जर्सी को स्पॉन्सर कर रही है. 
To every cricket fan out there, this one’s for you.
Presenting the all new T20 Jersey – One Blue Jersey by @mpl_sport. #HarFanKiJersey#TeamIndia #MPLSports #CricketFandom pic.twitter.com/3VVro2TgTT
— BCCI (@BCCI) September 18, 2022
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है सीरीज 
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप से 20 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज बहुत ही अहम मानी जा रही है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा लगा है. उसके स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बाहर हो गए हैं. उनकी जगह 34 साल के उमेश यादव को शामिल किया गया है. 
खिताब जीतने की है प्रबल दावेदार 
भारतीय टीम ने अपना एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. तब से ही टीम इंडिया इस खिताब से महरूम है. लेकिन इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पड़ोसी पाकिस्तान से है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार भारतीय टीम में कई ऐसे मैच विनर प्लेयर शामिल हैं, जो टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला सकते हैं. 
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह. 


[ad_2]

Source link