[ad_1]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Election) से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya News) ने अचानक योगी कैबिनेट से इस्तीफा देकर राज्य का सियासी पारा बढ़ा दिया है. सपा (Samajwadi Party)  में शामिल होने पर अब तक सस्पेंस रखने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने अपने सियासी पत्ते खोल दिए हैं. भाजपा से अलग होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य साइकिल की ही सवारी करेंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने साफ कर दिया है कि वह 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान जो भी साथ आना चाहते हैं, सभी का स्वागत है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कैबिनेट से इस्तीफे के बाद मैंने किसी का फोन फोन नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि 2022 में बीजेपी को औकात पता चल जाएगी. बीजेपी का घमंड चूर-चूर जाएगा. इतना ही नहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर पिछड़ों से भेदभाव का आरोप लगाया है और आरक्षण को लेकर भी सवाल उठाए हैं. बता दें कि मंगलवार को अचानक योगी कैबिनेट से इस्तीफा देकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने सनसनी मचा दी थी.
सूत्रों की मानें तो स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बेटे के लिए भी टिकट चाहते थे. स्वामी भाजपा के टिकट पर बेटे को ऊंचाहार सीट से लड़वा चुके हैं, मगर उसमें उनके बेटे को हार मिली थी. स्वामी फिर से इसी सीट से बेटे के लिए टिकट की मांग कर रहे थे, मगर भाजपा टिकट देने के मूड में नहीं थी. इसके अलावा वह अपने दूसरे साथियों को (जिनमें से कुछ वर्तमान विधायक है) भी बीजेपी से टकिट दिलाना चाहते थे, जबकि भाजपा उन्हें टिकट देने को तैयार नहीं थी. इन्हीं कारणों से स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा से नाराज चल रहे थे. पार्टी के वरिष्ठ नेता उनसे लगातार बात कर रहे थे. सोमवार रात और मंगलवार सुबह भी स्वामी से बात हुई थी लेकिन वह नहीं माने और इस्तीफा दे दिया.
स्वामी के इस्तीफे से भाजपा में घमासान जारी है. मौर्य के साथ तीन विधायक पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. माना जा रहा है कि स्वामी के साथ-साथ कम से कम पांच-छह विधायक भाजपा का दामन छोड़ सकते हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी अपनी इस टूट को टालने की कोशिश में जुट गई है. अमित शाह के निर्देश पर स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल मोर्चा संभाल चुके हैं. सुनील बंसल और स्वतंत्र देव सिंह लगातार नाराज विधायकों को फोन कर मनाने में जुटे हुए हैं.
इधर, कयास लगाए जा रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपने तीन समर्थकों तिंदवारी विधायक बृजेश प्रजापति, बिल्हौर के भगवती सागर और तिलहर के रोशनलाल वर्मा के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. इसके अलावा, औरैया के बिधूना सीट से बीजेपी विधायक विनय शाक्य के भी पार्टी छोड़ने की खबर आ रही है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP Election: खत्म हो गया सस्पेंस, साइकिल की ही सवारी करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, जानें कब होंगे सपा में शामिल

UP Chunav 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं लड़ेंगे मथुरा से विधानसभा चुनाव

यूपी व‍िधानसभा चुनाव में शरद पवार की NCP की एंट्री, मंत्री दारा स‍िंह चौहान को BJP ने क्‍यों बुलाया द‍िल्‍ली? यूपी की स‍ियासत के 10 बड़े अपडेट

UP Chunav 2022 Live Updates: शिवपाल यादव ने की अखिलेश से मुलाकात, टिकट बंटवारे पर हुई बात

क्या यूपी में सच में है 80 बनाम 20 की लड़ाई? आंकड़ों से समझें आजादी से अब तक सियासी तौर पर कितने ताकतवर रहे हैं मुसलमान

UP Election: स्वामी पर सस्पेंस, कोई बचाने में लगा तो कोई तोड़ने में, जानें UP में आज कैसे मचेगी सियासी भगदड़

UPTET Admit Card 2022: आज जारी होगा UPTET 2021 का एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

UP Chunav 2022: बीजेपी के ‘लापता’ विधायक विनय शाक्य भी देंगे झटका, बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा में जाने का मन

UP News: इस VIDEO को देखकर कहीं तंदूरी रोटी से विश्वास ही न उठ जाए, देखें कैसे कैमरे में कैद हुई घिनौनी हरकत

UP Assembly elections 2022: यूपी की इन 55 सीटों पर इस बार बीजेपी को फंसा देगा सपा-RLD गठबंधन?

Youth Day: यूपी की राजनीति में युवा, कुछ खास करने की चाह

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Swami prasad maurya, UP chunav

[ad_2]

Source link