[ad_1]

Suryakumar Yadav Performance, IND vs NZ ODI Series : भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की. टीम इंडिया ने मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडयम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 90 रनों से जीत दर्ज की. भारत ने इस मुकाबले में 9 विकेट पर 385 रन बनाए जिसके बाद मेहमान टीम की पारी 41.2 ओवर में 295 रन पर समेट दी. इस सीरीज में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा. 
सीरीज में फ्लॉप रहे सूर्यकुमार
वनडे सीरीज में भारत के एक खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला. फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह एक भी मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि वनडे फॉर्मेट में इस खिलाड़ी को फिर से मौका देने से पहले कप्तान रोहित जरूर एक बार तो सोचेंगे. जिस खिलाड़ी के बारे में यहां जिक्र हो रहा है, वह टी20 के धाकड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक लगा चुके हैं लेकिन वनडे में वह तिहरे अंक में एक बार भी नहीं पहुंच पाए हैं.
4 वनडे में केवल 49 रन 
सूर्यकुमार यादव ने अपने पिछले 4 वनडे मैचों में कुल 49 रन बनाए हैं. वह श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में सीरीज के तीसरे वनडे में खेले लेकिन 4 ही रन बना पाए. फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए सीरीज के शुरुआती वनडे मैच में उनके बल्ले से 31 रन निकले. रायपुर में पिछले मैच में उन्हें बल्लेबाजी नहीं मिली और अब इंदौर वनडे में वह 9 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने इस दौरान 2 छक्के जमाए. सूर्यकुमार टी20 में जितना बड़ा नाम बना चुके हैं, वनडे में लगातार फ्लॉप प्रदर्शन से उन पर सवाल भी उठ रहे हैं. भारत को इसी साल वनडे वर्ल्ड कप खेलना है और सूर्यकुमार का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है.
टी20 में शानदार है रिकॉर्ड
32 साल के सूर्यकुमार यादव ने अभी तक 20 वनडे और 45 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 2 अर्धशतकों की मदद से कुल 433 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में उनके बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं. उन्होंने क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में कुल 1578 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 79 मैचों में 14 शतक और 28 अर्धशतक लगाते हुए कुल 5549 रन ठोके हैं.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 

[ad_2]

Source link