[ad_1]

Team India For WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (Indian Cricket Team for WTC Final) के लिए भारतीय टीम की ऐलान हो गया है. भारत को इस साल 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये बड़ा मुकाबला खेलना है. लेकिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होकर IPL 2023 से बाहर हो चुके हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भी उनका खेलना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में उनकी जगह लेने के लिए एक खिलाड़ी ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
केएल राहुल की जगह मिलेगा मौका? 
केएल राहुल (KL Rahul) अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले फिट नहीं होते हैं तो ‘मिस्टर 360 डिग्री’ बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम में शामिल किया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन उन्होंने फॉर्म में धमाकेदार वापसी कर ली है. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली. ये इस सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक था. ऐसे में सेलेक्टर्स एक बार फिर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नाम पर चर्चा कर सकते हैं. 
डेब्यू टेस्ट मैच में सूर्यकुमार रहे फ्लॉप
टीम इंडिया ने आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy Series) खेली थी. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को एक मैच खेलने का मौका मिला था. लेकिन उन्होंने महज 8 रन बनाए थे, जिसके चलते उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. मगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक बार फिर टीम की पहली पसंद बन सकते हैं.  
अभी तक खेले 72 इंटरनेशनल मैच
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने करियर में अभी तक 72 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह एक टेस्ट, 23 वनडे और 48 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने 24.05 के औसत से कुल 433 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1675 रन बनाए हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए काफी खराब रही है. वह इस सीरीज के तीनों मैच में बिना खाता खोले आउट हुए थे. लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने शानदार वापसी की है. 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

[ad_2]

Source link