[ad_1]

नोएडा. सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) गिरने पर ट्रैफिक (Traffic) इंतजाम और लोगों की भीड़ को संभावना नोएडा पुलिस (Noida Police) के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि जब दोपहर के वक्त विस्फोटक (Explosive) से टावर गिराए जाएंगे तो इसे देखने के लिए भीड़ जमा हो सकती है. हालांकि 500 मीटर के दायरे जनजीवन रहित बनाकर किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी. लेकिन पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती यूटयूबर (Youtuber) बनेंगे. टावर गिरने की रिकॉर्डिंग और उसे लाइव दिखाने के लिए यूटयूबर ने टावर के आसपास लोकेशन की तलाश शुरू कर दी है. मंगलवार की दोपहर ऐसे कई यूटयूबर न्यूज18 हिंदी की टीम को टावर के आसपास घूमते हुए मिले.
बिल्डिंग की छत और टॉप फ्लोर के फ्लैट की कर रहे तलाश
यूटयूब चैनल चलाने गाजियाबाद निवासी नितिन मंगलवार की दोपहर सेक्टर-93ए घूम रहे थे. उनके साथ उनका दोस्त भी था. नितिन को ट्विन टावर के आसपास किसी ऊंची बिल्डिंग में छत या फिर टॉप फ्लोर के फ्लैट की दरकार है. नितिन चाहते हैं कि मेरा न सही लेकिन मेरे किसी दोस्त का दोस्त या फिर रिश्तेदार ही मिल जाए जो अपनी बिल्डिंग में जाने की अनुमति दिलवा दे. नितिन टावर गिरने के मूवमेंट को कैमरे में कैद करना चाहते हैं.
ऐसे ही एक और यूटयूबर आकाश सडाना भी टावर से थोड़ी ही दूर और जेपी हॉस्पिटल के पास उतरने वाले फ्लाई ओवर पर घूम रहे थे. आकाश को एक ऐसे ठिकाने की तलाश है जहां से वो 28 अगस्त को टावर गिरने को लाइव दिखा सकें और पुलिस भी परेशान न करे. आकाश का कहना है कि रिकॉर्डिंग करके दिखाने तक बहुत देर हो जाएगी. उससे पहले तो बहुत सारे लोग वीडियो  अपलोड कर चुके होंगे. इसलिए मैं यहां से लाइव दिखाना चाहता हूं.
पेट्स को हॉस्टल में छोड़ दोस्त-रिश्तेदारों के यहां पनाह ले रहे ट्विन टावर के पड़ोसी
विस्फोट वाले दिन एरिया में लागू होगा यह प्लान
विस्फोट के दौरान ट्विन टावर से भीड़ को दूर रखने के लिए करीब 500 पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई जा रही है. टावर के आसपास 500 मीटर के दायरे के लिए प्लान बनाया गया है. जानकारों की मानें तो ट्विन्स टावर के नार्थ में एमराल्ड कोर्ट के बराबर से बनी सड़क तक, साउथ में दिल्ली को ओर जाने वाले एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन, ईस्ट में सृष्टि और एटीएस विलेज के बीच वालीसड़क तक और वेस्ट में पार्क के बराबर से गुजर रहे फ्लाई ओवर तक के एरिया को एक्सक्लूजन जोन घोषित किया गया है. 28 अगस्त को शाम 4 बजे तक इसके आसपास के एरिया को जनजीनवन रहित बनाया जाएगा.

हर नुकसान की भरपाई करेगी एडिफिस कंपनी
पुलिस ने कंपनी को यह भी निर्देश दिए हैं कि अगर टावर में विस्फोट के दौरान किसी भी तरह की जनहानि होती है तो उसकी भरपाई कंपनी करेगी. इसी को देखते हुए कंपनी ने ट्विन टावर के नीचे से जा रहे ओएनजीसी की गैस पाइप लाइन का 2.5 करोड़ रुपये का बीमा कराया है. इसी तरह से पास में ही बने एटीएस और एमराल्ड टावर का 100 करोड़ रुपये का बीमा कराया गया है. दोनों बीमे की पॉलिसी भी एडिफिस कंपनी को मिल गई हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida news, Noida Police, Supertech twin tower, YoutuberFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 08:49 IST

[ad_2]

Source link