[ad_1]

UP PCS Success Story Nikita Shrivastava: लगातार प्रयास करते रहने से सफलता एक ना एक दिन मिलती ही है. यही सिखाती हैं यूपी के देवरिया की बेटी निकिता श्रीवास्तव. जो तीन बार IAS बनने से चूक गईं, मगर पीसीएस परीक्षा में पहले ही प्रयास में उन्होंने सफलता पाई और अब डिप्टी एसपी बनने जा रही हैं. इससे पहले उन्होंने यूपीएससी प्री परीक्षा निकाली थी, मगर मेंस में कुछ नहीं नंबरों से रह गई थीं.

निकिता देवरिया के बरईपुर राव गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता लेक्चरर हैं. जबकि मां गृहणी हैं. उनके घर में शुरू से ही पढ़ाई लिखाई वाला माहौल रहा है और वे भी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं.

इंटर के बाद से शुरू कर दी थी तैयारीनिकिता के पढ़ाई लिखाई की बात करें तो उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद इग्नू से पोस्ट ग्रेजुएशन. उन्होंने 12वीं के बाद से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना शुरू कर दिया था. बता दें कि PCS परीक्षा के लिए यह उनका पहला अटेम्प्ट था और पहले ही प्रयास में उन्होंने पीसीएस में 15वी रैंक हासिल कर डिप्टी एसपी की पोस्टिंग पाई है. साथ ही वे IAS बनने के लिए भी तैयारी जारी रखेंगी.

ये भी पढ़ें-UPPSC: पिता बस स्टैंड के पास 28 सालों से चलाते हैं छोटी सी दुकान बिटिया बनीं डिप्टी कलेक्टरUPPSC PCS RESULT 2022: 7 बहन-भाइयों में सबसे छोटी बहन बनीं SDM, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर पद से देंगी इस्तीफा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Success Story, UPPSCFIRST PUBLISHED : April 12, 2023, 08:17 IST

[ad_2]

Source link