[ad_1]

रिपोर्ट – विशाल झा
गाज़ियाबाद. जिसने रोते हुए कुछ कर दिखाने का संकल्प लिया हो, कामयाब होने पर उसके साथ कइयों की आंखें नम होना स्वाभाविक ही है. ऐसा ही कुछ हुआ गाज़ियाबाद के लोनी (Loni) के एक छोटे से गांव निस्तौली (Nistoli) में रहने वाली अनामिका और उसके परिवार के साथ. जज बनना अनामिका का सपना नहीं बल्कि संकल्प था. कई उतार-चढ़ाव के बाद उसने जब यह कामयाबी हासिल की, तो पूरे परिवार ही नहीं पूरे लोनी को गर्व हुआ. यहां तक कि केंद्रीय मंत्री से भी फोन पर बधाई मिली. News 18 local पर देखिए कुमारी अनामिका डागर की वह कहानी, जो युवाओं को प्रेरित कर रही है.

28 वर्षीय अनामिका (Anamika Dagar) ने बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission ) की 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा (Judiciary Exam) में 16वां स्थान प्राप्त करके ज़िले का नाम रोशन किया है. अनामिका ने न्यायिक परीक्षा को बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी (Self study) की दम पर दिया था. 2014 में एलएलबी (LLB) से अनामिका ने जज (Judge ) बनने का सफर शुरू किया था. 2017 में एलएलबी के बाद जब कोचिंग का पता किया, तो साल भर की फीस करीब 2 से ढाई लाख के बीच में थी.

चूंकि परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी इसलिए वो क्षण निराशा से भरे थे. फिर भी इस मुश्किल में अनामिका ने हौसला नहीं छोड़ा. एक दिन रोते हुए इस बिटिया ने अपनी मां से कहा था, ‘मैं एक दिन तुम्हें बिना कोचिंग के जज बनकर दिखाऊंगी.’ फिर अनामिका ने 8 से 10 घंटे रोज़ पढ़ाई शुरू कर दी. पारिवारिक कार्यक्रमों में भी जाना बंद कर दिया और पूरा समय अपने मकसद के नाम कर दिया.

अब क्या है अनामिका का प्लान?

अब अनामिका के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है. गाज़ियाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (General VK Singh) ने भी फोन करके बिटिया को बधाई दी. अब अनामिका का अपने गांव और समाज के प्रति कार्य करने का मन है. अब वह गांव में एक लाइब्रेरी बनाना चाहती हैं, जहां गरीब बच्चे पढ़ सकें ताकि जो कठिनाई अनामिका को झेलनी पड़ी, वह उन्हें ना झेलनी पड़े. साथ ही अनामिका एक अनाथ बच्चे को गोद भी लेना चाहती हैं. उसे पढ़ा लिखा कर वह एक अच्छा इंसान बनाने का मन रखती हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: BPSC exam, Ghaziabad News, Success StoryFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 09:20 IST

[ad_2]

Source link