[ad_1]

मेरठ. बेटियों को अगर आगे बढ़ने दिया जाए, तो वह नया इतिहास रचती है. कुछ इसी तरह का नजारा यूपीपीसीएस परीक्षा 2022 का परिणाम में भी देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ-साथ मेरठ में भी बेटी ने परचम लहराते हुए माता-पिता का नाम रोशन किया है.मेरठ के मलियाना की रहने वाली शिखा ने यूपीपीसीएस परीक्षा 2022 में सफलता हासिल करते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी का पद हासिल किया है. शिखा की इस उपलब्धि को लेकर परिवार में काफी खुशी का माहौल है. शिखा के पिता जहां शर्मा मिष्ठान भंडार (चाय की दुकान) दुकान चलाते हैं. वहीं, उनकी माता ग्रहणी हैं. परिवार में पहली बार किसी सदस्य ने पीसीएस परीक्षा 2022 में सफलता हासिल करते हुए अधिकारी पद हासिल किया है. पेश हैं शिखा से बातचीत के कुछ खास अंश…पीसीएस परीक्षा की तैयारी कैसे की?परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोचिंग संस्थान में अध्ययन किया था, लेकिन उसके बाद कोचिंग छोड़ दिया. साथ ही जो भी नए बदलाव पैटर्न में होते गए उन बदलावों के साथ अपनी तैयारी निरंतर जारी रखी. परीक्षा से संबंधित सभी विषय की बेसिक रूप से तैयारी की, जिससे परीक्षाओं के समय और इंटरव्यू में किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

कभी असफलता से सामना हुआ?पीसीएस परीक्षा की तैयारी काफी समय से कर रही थी. वर्ष 2018 में भी एग्जाम दिया था, लेकिन एक नंबर से रह गई थी. उसके बाद मैंने सोचा था कि अब मैं परीक्षाओं की तैयारी नहीं करूंगी. हालांकि माता-पिता ने एक बार और परीक्षा देने के लिए हौसला बढ़ाया. वहीं, तैयारी के दौरान जब भी कोई समस्या होती थी, तो बड़े भाई पूरी सपोर्ट करते थे. परिवार के ही हौसले और साथ की बदौलत आज सफलता हासिल की है.

जो युवा हार मान जाते हैं उनके लिए क्या कहेंगी?जो युवा किसी सपने को लेकर आगे बढ़ते हैं. उन्हें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. जब हम किसी सफर पर निकलते हैं, तो कठिनाइयां भी आती हैं और असफलता भी मिलती है. असफलता से ही हमें सीख लेते हुए सफलता की सीढ़ी हासिल करनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 10:45 IST

[ad_2]

Source link