[ad_1]

रिपोर्ट- अमित राना

GHAZIABAD : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे एवं हिंडोन एलिवेटेड रोड यह दोनों ही हाईवे वैसे तो जन सुविधाओं के लिए बनाए गए थे. लेकिन अब यह एक्सप्रेस-वे रील और शॉर्ट वीडियो बनाने वालों के लिए मौज मस्ती का अड्डा बन गया है. जिसका खामियाजा यहां से गुजरने वालों को चुकाना पड़ता है. कभी-कभी तो राहगीरों की जान पर बन आती है. चलिए बताते हैं कैसे.

दरअसल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और हिंडन एलिवेटेड रोड पर बीते एक सप्ताह के भीतर ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें लड़के और लड़कियां रील बनाते हुए नजर आए हैं. कभी कोई गाड़ी के बोनट पर केक काट रहा है, तो कोई दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइड करते हुए ड्रिंक कर रहा है.

वहीं बीते दिन की बात करें तो एलिवेटेड रोड का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें एक युवती एलिवेटेड रोड पर गाड़ी रोकने के बाद डांस कर रही थी.हालांकि इन तमाम लोगों के खिलाफ गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई भी की है. कई लोगों के खिलाफ चालान किए गए हैं तो कईयों को जेल भेजा गया.

कड़ी कार्रवाई में जुटी पुलिस

एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद पुलिस ने बीते साल 2022 में कुल 95 रील को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया था. जिसमें 6 से 7 लोग अभी भी जेल की सलाखों के पीछे ही हैं. वहीं 2023 में अब तक 6 चालान किये गए हैं. जबकि एक आरोपी को जेल भेजा गया है. ट्रैफिक का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जगह-जगह सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. जिसके आधार पर एक्शन लिए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 21:11 IST

[ad_2]

Source link