[ad_1]

अखंड प्रताप सिंह/नोएडा. कढ़ी चावल की थाली किसे पसंद नहीं है? गर्मी हो या सर्दी, कढ़ी चावल एक ऐसा आरामदेह भोजन है जिसे कभी भी खाया जा सकता है. दिल्ली-एनसीआर के स्ट्रीट फ़ूड को काफी लोग पसंद करते हैं. इसमें खास तौर से कढ़ी चावल को काफी पसंद किया जाता है. अगर आप भी कढ़ी चावल के शौकीन हैं और बिना लहसुन-प्याज का यह खाना चाहते हैं तो न्यूज़ 18 लोकल बताएगा कहां आप सात्विक कढ़ी चावल टेस्ट कर सकते हैं.

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 12 क्यू ब्लॉक की मार्केट में अग्रवाल स्वीट्स के पास मशहूर कढ़ी चावल, राजमा चावल वाले नाम से दुकान चलता है. इनकी दुकान पर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. दूर-दूर से आने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. दुकानदार विशाल गुप्ता का कहना है कि वो वर्ष 2004 से दुकान चला रहे हैं. कढ़ी चावल के लिए मशहूर यह दुकान 19 वर्ष से मेट्रो हॉस्पिटल के पीछे बने मार्केट में स्थित है.

जैन लोगों की है पहली पसंद

विशाल का कहना है कि हमारे यहां बिना लहसुन-प्याज के छोले चावल, कढ़ी चावल, राजमा चावल फूड आइटम मिलता है. हम इसे बनाने में लहसुन और प्याज का प्रयोग नहीं करते. उनकी दुकान को सात्विक खाने के लिए जाना जाता है. यहां कढ़ी चावल खाने आई मेघना शर्मा ने बताया कि मैं पहली बार अपने दोस्त के साथ यहां आई हूं. मेरे दोस्त पिछले कई साल से यहां आते हैं. हम जैन हैं, हमारे लिए लहसुन-प्याज खाना उचित नहीं माना जाता. इस कारण मैं यहां कढ़ी चावल टेस्ट करने आई हूं.

कैसे पहुंचे इस जगह पर

नोएडा सेक्टर 12 के क्यू ब्लॉक में जाने के लिए आपको मेट्रो स्टेशन सेक्टर 15 या 16 पर उतरना होगा. यहां से आप पैदल आ सकते हैं. या चाहें तो ऑटो या ई-रिक्शा से भी पहुंच सकते हैं. निजी वाहन का रास्ता भी है, लेकिन व्यस्त इलाका होने के कारण, हो सकता है कि यहां पार्किंग में दिक्कत हो.
.Tags: Food 18, Local18, Noida news, Street Food, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 11:51 IST

[ad_2]

Source link