[ad_1]

हाइलाइट्सराजकीय बालिका इंटर कालेज के अंदर विशाल अजगर एक पेड़ पर चढ़कर गया. मशक्कत के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम ने पेड़ से अजगर को नीचे उतारा. पेड़ पर अजगर सांप की सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गई थी.हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर जिले में भीषण बाढ़ के बीच राजकीय बालिका इंटर कालेज के अंदर विशाल अजगर सांप एक पेड़ पर चढ़कर बैठ गया. इधर जब उसकी तरफ लोगों की नजर गई तो हड़कंप मच गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम ने पेड़ से अजगर को नीचे उतारा. पेड़ पर अजगर सांप की सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गई थी.
पेड़ से उसे उतारते समय धप्प से नीचे गिर गया. हालांकि नीचे मुस्तैद टीम के मेंबर ने तुरंत उसके मुंह को पकड़ लिया और उसे बोरी में भर लिया गया.

पेड़ पर अजगर सांप की सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गई थी.

हमीरपुर जिले में यमुना और बेतवा नदियों की भीषण बाढ़ से जहां आम जन परेशान हैं. वहीं जीव-जंतु भी भागे-भागे फिर रहे हैं. इसी का उदाहरण है पेड़ पर चढ़ा यह अजगर सांप. हमीरपुर में बाढ़ का कहर इंसानों के साथ जानवरों पर भी टूटा है. यहां आबादी सहित जंगली इलाकों में कई कई किलोमीटर दूर तक पानी भर जाने से इंसानों के साथ जानवर भी ऊंचाई के इलाके में अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं.
एक अजगर भी अपनी जान बचाकर भागा और टापू बने शहर के बीचों बीच एक विद्यालय में पेड़ पर चढ़कर बैठ गया. जिसे वन विभाग की टीम ने काफी जद्दोजहद के बाद पकड़ लिया है. अब उसे जंगल में छोड़ने की बात कही जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hamirpur, Hamirpur newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 00:26 IST

[ad_2]

Source link