[ad_1]

SRH vs MI Live: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 65 वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की थोड़ी बहुत उम्मीदें अभी बची हुई हैं. दोनों टीमों के कप्तान थोड़ी देर में टॉस करने के लिए मैदान में उतरेंगे. 
हैदराबाद के लिए जीत जरूरी
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने सीजन की शुरुआती दौर में लगातार पांच मैच जीते थे और अब लगातार पांच मैचों में हार का सामना करके टीम इस मुकाबले में उतरेगी. हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम अभी भी प्लेऑफ दौड़ में बनी हुई है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद की उम्मीदें काफी कम हैं, लेकिन खत्म नहीं हुई हैं. इस सीजन में अभी तक हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 12 मैचों में से 5 में जीत मिली है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. 
MI को चौथी जीत का इंतजार
आईपीएल 2022 (IPL 2022) से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 12 मुकाबलों में से 3 में ही जीत दर्ज की है और 9 में हार का सामना किया है. आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका है जब आईपीएल ने एक सीजन में 9 मुकाबले गंवाए हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस मैच को जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का खेल बिगाड़ना चाहेगी. 
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, राइली मेरेडिथ.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI 
केन विलियम्सन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन.

[ad_2]

Source link