[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: सनातन धर्म में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी को प्रथम देवता माना जाता है. कोई भी शुभ कार्य करने से पहले भगवान गणेश की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. ठीक इसी प्रकार माता लक्ष्मी को भी प्रसन्न करने के लिए जातक कई तरीके के उपाय भी करते हैं लेकिन कहा जाता है कि जिस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है. वहां कभी भी धन की कमी नहीं रहती.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस घर में माता लक्ष्मी आने वाली होती हैं उस घर में सूर्यास्त के बाद कुछ संकेत देती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार माता लक्ष्मी को धन-वैभव, सुख-समृद्धि की देवी माना जाता है. कहा जाता है जिस घर पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है वहां कभी भी आर्थिक तंगी नहीं रहती. यही वजह है की माता लक्ष्मी एक स्थान पर नहीं विराजमान रहती है. माता लक्ष्मी के स्थाई वास के कई उपाय भी बताए गए हैं.

अच्छा समय आने से पहले मिलते हैं शुभ संकेत⦁ अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हर व्यक्ति के मन में यह लालसा रहती है कि उसके घर मां लक्ष्मी का वास हो लेकिन अपने आगमन से पहले माता लक्ष्मी सूर्य उदय के बाद कुछ शुभ संकेत भी देती है.⦁ अगर आपके घर में या आपके घर के आसपास चिड़िया का घोंसला है तो आप समझिए की माता लक्ष्मी आप से प्रसन्न है. जल्दी आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति भी हो सकती है.⦁ इतना ही नहीं अगर आपको सपने में काली चींटी का झुंड दिखे या फिर सपने में बांसुरी कमल अथवा गुलाब के फूल झाड़ू , छिपकली सपने में अगर इन चीजों को आप देख रहे हैं तो समझिए की माता लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होने वाली और धन संबंधित तमाम परेशानियां दूर होने वाली है. सपने में ऐसा देखना यह माना जाता है कि धन प्राप्ति का संकेत होता है.

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 17:11 IST

[ad_2]

Source link