[ad_1]

कानपुर: कालेधन के ‘कुबेर’ पीयूष जैन (Piyush Jain News) एक और मुसीबत में फंस गया है. इत्र कारोबारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं और अब वह सोने की तस्करी में बुरी तरह फंस गया है. इनकम टैक्स की रेड के दौरान घर से विदेशी सोना मिलने के मामले में डीआरआई (DRI) यानी लखनऊ स्थित डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने पीयूष जैन पर कस्टम एक्ट के तहत सोने की तस्करी का आरोपी बनाकर मुकदमा दर्ज किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर अब सोने की तस्करी का मुकदमा चलेगा. डीआरआई की ओर से बुधवार को प्रभारी विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में अर्जी देकर पीयूष जैन को 14 दिन न्यायिक हिरासत में रखने के लिए रिमांड मांगा गया. कोर्ट ने पीयूष जैन की 29 मार्च तक के लिए रिमांड दे दी है.
बता दें कि कुछ समय पहले जीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने पीयूष जैन के घर से छापेमारी के दौरान 23 किलो सोने की ईंट या बिस्किट बरामद किए थे. टीम को शक है कि वे दुबई से आए हैं. दिसंबर महीने में डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) अहमदाबाद की टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित घर में छापेमारी की थी और करोड़ों रुपए बरामद किए थे.
उस दौरान रेड में पीयूष जैन के घर से करीब 200 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे. वहीं 23 किलो सोना मिला है. पीयूष जैन पर कर चोरी का आरोप है और वह अभी जेल में बंद है.

आपके शहर से (कानपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Uttar pradesh news

[ad_2]

Source link