[ad_1]

वाराणसी: मई के दूसरे सप्ताह की शुरूआत में भी बाजार में उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है. यूपी के वाराणसी में 6 मई (सोमवार) को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 100 रुपये की मामूली तेजी आई है. वहीं, बात अगर चांदी की करें तो उसमें 400 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई है. बता दें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 6 मई को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये उछलकर 66,000 रुपये हो गई है.  वहीं, 5 मई को इसकी कीमत 65900 रुपये थी. 4 मई को भी इसका यही भाव था. इसके पहले 3 मई को इसकी कीमत 67,400 रुपये थी. वहीं 2 मई को बाजार में सोने का भाव 66,700 रुपये रहा. इसके पहले 1 मई और 30 अप्रैल को भी इसकी यही कीमत थी.

110 रुपये महंगा हुआ 24 कैरेट सोने का भाव6 मई को 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 110 रुपये बढ़कर 71,270 रुपये हो गई है. इसके पहले 5 मई को इसका भाव 71,160 रुपये थी. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि मई के महीने में भी लगातार सोने के भाव में उतार चढ़ाव बना हुआ है. उम्मीद है आगे इसकी कीमतें ऐसे ही घटती बढ़ती रहेंगी.

चांदी 400 रुपये सस्तासोने के अलावा चांदी के कीमत की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को इसका भाव 400 रुपये टूटकर 83,000 रुपये हो गया है. 5 मई को इसकी 83,400 रुपये थी. इसके पहले 4 मई को भी इसका यही भाव था. वहीं, 3 मई को इसकी कीमत 83,500 रुपये थी. 2 मई को इसका भाव 82,900 रुपये था. इसके पहले 1 मई को इसकी कीमत 82,500 रुपये थी.
Tags: Local18, Today gold rate, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 09:57 IST

[ad_2]

Source link