[ad_1]

अमेठी: अमेठी में लोकसभा चुनाव के पहले प्रत्याशी अपना दमखम दिखा रहे हैं. ऐसे में अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का अनोखा अंदाज देखने को मिला. देर रात बिना सिक्योरिटी के अचानक स्मृति ईरानी सड़क पर दिखीं. लोग सांसद को सकड़ पर देख उनसे मुलाकात के दौड़ पड़े. अब सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है. दरअसल, नामांकन करने से पहले सांसद स्मृति ईरानी बिना सिक्योरिटी सड़क पर स्कूटी से घूम कर अपने लिए समर्थन मांगती नजर आईं.

ये तस्वीरें जनपद के गौरीगंज जिला मुख्यालय की हैं. वह अपने आवास से बिना सिक्योरिटी के स्कूटी लेकर निकल पड़ीं. जब सुरक्षा कर्मियों को सांसद स्मृति ईरानी के निकलने की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. सांसद स्मृति ईरानी आवास से निकलकर पहले अपने कैंप कार्यालय पहुंची. वहां पर उन्होंने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद सांसद स्मृति ईरानी चुनाव कैंप कार्यालय से सीधे गौरीगंज कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां पर भी उन्होंने लोगों से मुलाकात की. कलेक्ट्रेट से निकलकर सांसद स्मृति ईरानी स्कूटी से ही सब्जी मंडी पहुंची और यहां पर उन्होंने महिला पदाधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद सांसद स्मृति ईरानी भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वापस अपने आवास के लिए रवाना हो गईं.

अमेठी लोक सभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले स्मृति ईरानी कभी भी बिना सिक्योरिटी के ऐसे स्कूटी से बाहर नहीं निकली हैं. हालांकि, स्मृति ईरानी का ये अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया. उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की होड़ मची रही.
.Tags: Amethi news, Local18FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 10:18 IST

[ad_2]

Source link