[ad_1]

Skin Care TIPS: ठंड के मौसम में सर्द हवाएं स्किन की नमी को तेजी से चुरा लेती हैं. हम देखते हैं कि कई बार तो अच्छी क्रीम और लोशन लगाने के बाद भी हाथ, पैर और चेहरे से रूखापन (Dryness) नहीं जाता. यही वजह है कि आपका चेहरे इस मौसम में बेजान और डल दिखने लगता है. ड्राइनेस की वजह से कई बार स्किन पर रैश और फाइन लाइन्‍स आ जाती हैं, जो आपको कम उम्र में ही बूढ़ा बना देती हैं.
अगर आप भी विंटर के मौसम में इस समस्‍या से जूझ रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. इससे बचने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्किन नरिश होने की वजह से चेहरा अधिक सॉफ्ट और ग्‍लोइंग बनता है. जानिए उन घरेलू उपायों के बारे में जो आपकी स्किन का खास ख्याल रखेंगे. मगर ध्यान रखें कि इसे स्किन एक्सपर्ट्स की देखरेख में ही अप्लाई करें. 
चेहरे और स्किन के लिए फायदे चीजें (Facial and skin care tips)
1.केले का प्रयोग
केले को अच्छे से मैश कर लें.
उसे चेहरे पर लगाकर अच्छी तरह मसाज करें. 
थोड़ी देर इसे छोड़ने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें. 
इससे चेहरे की रूखी त्वचा कम होगी और चेहरा मुलायम होगा.
2. शहद का प्रयोग
एक चम्‍मच शहद कटोरी में लें.
साफ चेहरे पर इसे अच्‍छी तरह लगाएं. 
इसे करीब 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें. 
इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए शहद बहुत ही फायदेमंद है. 
3. जैतून तेल का प्रयोग
ठंडे दूध में कुछ ड्रॉप जैतून के तेल को डालें और इसे अच्‍छी तरह मिलाएं. 
अब रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं.
कुछ देर बाद पानी से धो दें. 
इससे आपकी स्किन नरिश और सॉफ्ट बनी रहेगी.
4. बादाम तेल का प्रयोग
एक कटोरी में बादाम के तेल और शहद को बराबर मात्रा में मिलाएं.
इसे चेहरे पर 10 मिनट तक मसाज करें. 
इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें. 
यह स्किन को मुलायम और सॉफ्ट बनाएगा.
5. दूध का इस्तेमाल
एक चम्मच तिल के तेल में थोड़ी सी दूध मलाई मिला लें. 
इसे चेहरे पर और हाथों पैरों में लगाएं. 
आप चाहे तो रोज सुबह या रात में इसे लगा सकते हैं. 
इससे चेहरे पर निखार आता है.
साथ ही रूखापन भी दूर होता है.
Skin Care in Winter: गुलाब जल में मिलाकर लगाएं ये चीज, चमक जाएगा चेहरा, एक्सपर्ट्स ने बताए ये लाभ
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​ 
WATCH LIVE TV

[ad_2]

Source link