[ad_1]

Team India Wins Asia Cup 2023 Final: टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने आठवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है और वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपनी विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मैच में मोहम्मद सिराज ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से ऐसा गदर मचाया कि बहुत आसानी से एशिया कप 2023 की ट्रॉफी टीम इंडिया की झोली में आ गिरी. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जितने वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीते, उससे ज्यादा तो टीम इंडिया ने एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम करने का कमाल कर दिया है. 
टीम इंडिया ने रच दिया इतिहासभारतीय टीम ने 8 बार एशिया कप की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत के बाद एशिया कप का सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है. श्रीलंका  ने 6 बार खिताब पर कब्जा किया है. पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. भारत ने साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में एशिया कप की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. श्रीलंका ने साल 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप की ट्रॉफी जीती है. पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में एशिया कप की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है.

 (@BCCI) September 17, 2023

एशिया कप की ट्रॉफी के अब तक के विजेता 
1. 1984 – भारत, 2. 1986 – श्रीलंका, 3. 1988 – भारत, 4. 1990-91 – भारत, 5. 1995 – भारत, 6. 1997 – श्रीलंका, 7. 2000 – पाकिस्तान, 8. 2004 – श्रीलंका, 9. 2008 – श्रीलंका, 10. 2010 – भारत, 11. 2012 – पाकिस्तान, 12. 2014 – श्रीलंका, 13. 2016 – भारत, 14. 2018 – भारत, 15. 2022 – श्रीलंका, 16. 2023 – भारत
फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को ऐसे रौंदा 
श्रीलंका के कोलंबो शहर के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन मोहम्मद सिराज ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया. टॉस के बाद बारिश हुई और 40 मिनट की देरी से मैच शुरू हुआ. इसके बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जो तबाही मचाई वह कोई सोच भी नहीं सकता था. टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ भीषण तबाही मचा दी. मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 झटके और श्रीलंका की टीम को 15.2 ओवर में 50 रनों पर ढेर कर दिया. जवाब में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 263 गेंदें बाकी रहते 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली. भारत के लिए शुभमन गिल ने 19 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए, जबकि ईशान किशन ने 18 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए 10 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया. सिर्फ 37 गेंदों पर टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ ये फाइनल मैच जीत लिया.
फेंकी गई गेंदों के हिसाब से सबसे छोटा वनडे
104 नेपाल बनाम USA (कीर्तिपुर, साल 2020)
120 श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे (कोलंबो, साल 2001)
129 भारत बनाम श्रीलंका (कोलंबो, साल 2023)
140 श्रीलंका बनाम कनाडा (पार्ल, साल 2003)
वनडे फाइनल में सबसे बड़ी जीत (गेंदें बाकी रहते)
263 भारत बनाम श्रीलंका – कोलंबो – साल 2023
226 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – सिडनी – साल 2003
179 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – लॉर्ड्स – साल 1999
भारत की सबसे बड़ी वनडे जीत (गेंदें बाकी रहते)
263 बनाम श्रीलंका – कोलंबो – साल 2023
231 बनाम केनिया – ब्लोमफोन्टेन – साल 2001
211 बनाम वेस्टइंडीज – त्रिवेन्द्रम – साल 2018
188 बनाम इंग्लैंड –  द ओवल – साल 2022
वनडे फाइनल में 10 विकेट से जीत
197/0 – भारत बनाम जिम्बाब्वे – शारजाह – साल 1998
118/0 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – सिडनी – साल 2003
51/0 – भारत बनाम श्रीलंका – कोलंबो – साल 2023

[ad_2]

Source link