[ad_1]

हाइलाइट्समलिक कमाल यूसुफ की गिनती सिद्धार्थ नगर के बड़े नेताओं में होती थी. उनकी गिनती मुलायम सिंह यादव के करीबी नेताओं में होती थी.सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में सोमवार की सुबह समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता रहे कमाल यूसुफ मलिक (Yusuf Malik) का निधन हो गया. यह सूचना मिलते ही उनके परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन की सूचना मिलने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने शोक व्यक्त किया है.
कमाल यूसुफ मलिक के निधन पर शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा, “वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री जनाब कमाल यूसुफ मलिक साहब के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.”
मुलायम सिंह यादव के करीबीदरअसल, पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ लंबे वक्त से बीमार थे. वे सिद्धार्थनगर नगर की डुमरियागंज सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा यूसुफ सपा सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. बीमारी के कारण पूर्व विधायक का इलाज बीते कई दिनों से लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में हो रहा था. उनका निधन रविवार देर रात हुआ. जिसकी सूचना उनके परिजनों द्वारा दी गई.

वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री जनाब कमाल यूसुफ मलिक साहब के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।भावपूर्ण श्रद्धांजलि…

— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) September 5, 2022

हालांकि दो दिनों पहले ही उनकी बीमारी में सुधार नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया था. मलिक कमाल यूसुफ की गिनती सिद्धार्थ नगर के बड़े नेताओं में होती थी. उनकी गिनती मुलायम सिंह यादव के करीबी नेताओं में होती थी. बताया जाता है कि उनका निधन सपा के लिए भी एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Samajwadi party, Shivpal singh yadav, Siddharthnagar News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 10:06 IST

[ad_2]

Source link