[ad_1]

सृजित अवस्थी/पीलीभीत. यूपी का एकमात्र बीच चूका देश के इको टूरिज्म के नक्शे पर अपनी अलग पहचान रखता है. हर साल पर्यटन सत्र के दौरान हजारों की संख्या में सैलानी यहां की सैर करते हैं. वीवीआईपी हों या आम पर्यटक हर कोई इस बीच पर बनी हट्स में ठहरने को उत्सुक रहता हैं. हट्स की लोकप्रियता आलम यह है कि यहां की बुकिंग कई दिनों पहले से ही करनी पड़ती है . पर्यटन सत्र 2023 के लिए अब चूका बीच पर स्थित बैंबू, थारू व ट्री हट की बुकिंग शुरू कर दी गई हैं.

पीलीभीत जिले में स्थित खूबसूरत चूका बीच टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच स्थित है. यह बीच 25 किमी लंबे शारदा सागर डैम के छोर पर स्थित है. यहां से सूर्योदय का नज़ारा देखते ही बनता है. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने चूका बीच से सूर्योदय के नजारे की जमकर तारीफ की थी. वहीं घने जंगलों के बीच स्थित इस बीच पर बनी हट्स में ठहरने का अनुभव भी काफी मनमोहक होता है. ऐसे में पर्यटकों में यहां ठहरने की होड़ मची रहती है. पर्यटन सीजन में अधिकांश समय ये हट्स हाउसफुल रहती हैं.

कितना है एक दिन का किराया?चूका बीच की देखरेख की ज़िम्मेदारी उत्तर प्रदेश वन निगम के हाथो में है. ऐसे में हट्स की बुकिंग निगम की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ही होती है. अगर किराया की बात की जाए तो थारू हट, बैंबू व ट्री में एक रात ठहरने के लिए भारतीय पर्यटकों को 6000/- रुपए प्रति दो लोग व 5000/- रुपए अकेले व्यक्ति की दर से चुकाना पड़ता है. वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए यही किराया 15000/- और 11900/- रुपए तय किए गए हैं. अगर आप भी चूका बीच पर ठहरने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको Upecotourism.in पर बुकिंग करनी होगी.

वॉटर हट पर वीवीआईपी लोगों का कब्जाचूका बीच पर पानी के बीचो-बीच बनी वॉटर हट सैलानियों के बीच सबसे अधिक फ़ेमस मानी जाती है. लेकिन पर्यटन सत्र 2023-24 में इसे केवल वीवीआईपी व विभागीय अधिकारियों के लिए रिज़र्व रखा गया है.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Tiger reserve in india, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 19:04 IST

[ad_2]

Source link