[ad_1]

Ind vs WI 5th T20 LIVE: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच अमेरिका में फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवर्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 189 रनों का टारगेट दिया. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली. दीपक हुड्डा ने 38 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28 रन बनाए. रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. हार्दिक इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं. वेस्टइंडीज की ओर से ओडियन स्मिथ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
टीम इंडिया के पास 3-1 की अजय बढ़त
टीम इंडिया के चौथे टी20 में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा पहले ही कर चुकी है. टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी. टीम इंडिया ने पहले टी20 में 68 रनों से बाजी मारी थी. सीरीज के दूसरे ही मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया था. सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई थी. वहीं सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम की. 
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच अब तक 24 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से टीम इंडिया (Team India) ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं वेस्टइंडीज ने 7 मैचों में बाजी मारी है, एक मैच बेनतीजा भी रहा है. हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी है और इस दौरे पर भी टीम इंडिया काफी शानदार लय में दिखाई दे रही थी, लेकिन इस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा.
प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: शमराह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन (कप्तान), डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, डोमिनिक ड्रेक्स, ओबेद मैककॉय, हेडन वॉल्श, रोवमैन पॉवेल.
भारत: ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

[ad_2]

Source link