[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम का भव्य मंदिर अब आकार ले रहा है. मंदिर के प्रथम चरण का कार्य लगभग 80 फीसदी पूरा हो गया है तो वहीं भगवान राम जहां विराजमान होंगे उस गर्भ ग्रह का निर्माण भी 90 फीसदी पूरा कर लिया गया है. मंदिर की भव्यता और दिव्यता के साथ मजबूती में कोई कमी ना रहे इसके लिए छोटी छोटी चीजों के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.इसी बीच राम मंदिर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अयोध्या पहुंचकर भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में लगने वाले चौखट बाजू और जंगली की लकड़ी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेट करेंगे.जून के अंतिम सप्ताह में लकड़ियां भेंट करेंगे CMभगवान राम के मंदिर की खिड़की और दरवाजे के लिए विशेषज्ञों की राय पर महाराष्ट्र के लकड़ियों का प्रयोग होना है. जिसके लिए महराष्ट्र सरकार ने खुद पहल की है. माना जा रहा है कि जून के अंतिम हफ्ते में महाराष्ट्र के सीएम खुद यहां पहुंचकर लकड़ी भेट करेंगे. भगवान रामलला के गर्भ ग्रह समेत संपूर्ण भूतल में दरवाजे और खिड़की लगाये जाएंगे.तकनीकी के लिहाज से वैज्ञानिक पद्धति का इस्तेमाल करते हुए मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. ऐसे में मंदिर में लगने वाले दरवाजे और खिड़की को लेकर भी विशेष सावधानी बरती गई है. भगवान राम के मंदिर में महाराष्ट्र के सागौन यानी कि टीक का इस्तेमाल किया जाएगा. भारत में सबसे लंबी आयु तक किस वृक्ष की लकड़ी सुरक्षित रहती है उसे महाराष्ट्रीयन सागौन यानी कि टीक कहा जाता है.जानिए क्या है इसकी खासियतविशेषज्ञों की मानें तो 500 वर्षों से ज्यादातर टीक लकड़ी की आयु होती है मंदिर के भूतल का निर्माण 90% से ज्यादा हो चुका है. अब मंदिर में दरवाजे और खिड़की लगाने के लिए महाराष्ट्र की लकड़ी की आवश्यकता होगी. लकड़ी का समर्पण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अयोध्या आकर जून के आखिरी सप्ताह में कर सकते हैं. जिसके लिए महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीजेपी के सदस्यों की एक टीम बनी है जो कास्ट समर्पण अभियान का नेतृत्व करेंगी.श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता की माने तो राम मंदिर में महाराष्ट्र के सागवान के दरवाजे और चौखट बाजू लगाए जाएंगे जिसकी आयु लगभग 1000 वर्ष तक बताई जा रही है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र के सागवान की लकड़ी को लेकर खुद वहां के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जून के अंतिम सप्ताह में अयोध्या पहुंचेंगे और राम मंदिर ट्रस्ट को यह लकड़ी भेट करेंगे ..FIRST PUBLISHED : June 09, 2023, 20:46 IST

[ad_2]

Source link