[ad_1]

Shoaib Akhtar On Virat Kohli: भारत ने अपने आखिरी एशिया कप में मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) को हरा दिया. इस मैच में सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने तूफानी शतक लगाया. इसके बाद उनकी आलोचना करने वालों के भी सुर बदल गए. विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक लगाते ही शोएब अख्तर ने उनकी तारीफ में बड़ी बात कही है. 
शोएब अख्तर ने कही ये बात 
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने  ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जिसका पूरी दुनिया को इंतजार था वह अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हो गया. विराट कोहली ने आखिरकार फॉर्म में वापसी कर ली. वो क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपना 71वां शतक बनाया है. जल्दी ही वह 100वां शतक भी बनाएंगे.’
He is finally back. @imVkohli is one of the greats. L
Full video: https://t.co/sq1Ftg0kS6 pic.twitter.com/ocEX8AIn5r
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 8, 2022
कोहली ने लगाया शतक 
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी शतक लगाया. उन्होंने 61 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. कोहली (Virat Kohli) ने शतक लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला शतक था. अब वह रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. 
भारत ने जीता मैच 
भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए 213 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में अफगानिस्तान (Afghanistan) टीम सिर्फ 111 रन ही बना सकती. इस तह से भारत ने मैच 101 रनों से जीत लिया. टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने चार ओवर में चार देकर 5 विकेट हासिल किए. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार बिल्कुल अलग ही लय में नजर आए. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर


[ad_2]

Source link