[ad_1]

लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को लेकर यूपी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पिछले दिनों उन्‍होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात थी. वहीं, अब वह सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म कू (Koo) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी को फॉलो करने लगे हैं. इसके साथ प्रसपा चीफ के भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो गयी हैं. वैसे कुछ दिन पहले शिवपाल सिंह यादव ने खुद बड़े बदलाव की बात कही थी.
बता दें कि शिवपाल सिंह यादव के सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म कू (Koo) पर एक लाख 79 हजार फॉलोअर्स हैं. इसके साथ वह छह लोगों को फॉलो भी करते हैं. इस लिस्‍ट में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्‍यनाथ के अलावा स्‍वामी रामदेव, सदगुरु और श्री श्री रविशंकर शामिल हैं.

शिवपाल सिंह यादव ‘Koo’ पर पीएम मोदी और सीएम योगी समेत छह लोगों को फॉलो करते हैं.

भतीजे अखिलेश यादव से नाराज हैं शिवपाल!हालांकि समाजवादी पार्टी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनको गठबंधन के दलों की बैठक में बुलाया गया है. वहीं, शिवपाल 28 मार्च को सपा गठबंधन के सहयोगियों की हुई बैठक में शामिल नहीं हुए थे. प्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर अपने भतीजे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं. इसकी वजह यूपी चुनाव के बाद सपा की बैठक में बुलावा नहीं मिलना बताया जा रहा है. वैसे बैठक में नहीं बुलाए जाने पर शिवपाल सिंह यादव ने खुलकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि मैं 2 दिनों तक इंतजार करता रहा और मैंने अपने सारे कार्यक्रम कैंसिल कर दिए, लेकिन मुझे कोई फोन नहीं आया. मुझे विधायक दल की मीटिंग में नहीं बुलाया गया, जबकि मैं समाजवादी पार्टी का विधायक हूं.
शिवपाल को भाजपा भेज सकती है राज्‍यसभा! सपा की तमाम दलीलों के बाद भी शिवपाल सिंह यादव नाराज हो गए और वह दिल्‍ली में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने पहुंच गए. इसके अगले दिन वह लखनऊ पहुंचे और फिर समाजवादी पार्टी के विधायकों के साथ शपथ लेने के बजाए विधानसभा में अकेले शपथ ली. इसके बाद चर्चा शुरू हुई कि क्या शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी छोड़ देंगे? सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल को भाजपा राज्यसभा में रिक्त हुई तीन सीटों में से एक सीट पर उम्‍मीदवार बना सकती है. इसके बाद वह इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं, शिवपाल सिंह यादव के इस्तीफे से खाली होने वाली विधानसभा सीट पर भाजपा उनके बेटे आदित्य यादव को प्रत्याशी बना सकती है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Koo App, Pm narendra modi, Shivpal singh yadav, Yogi adityanath

[ad_2]

Source link