[ad_1]

निखिल त्यागी/सहारनपुर. हिन्दू धर्म में सावन माह में होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए जनमानस से लेकर शासन-प्रशासन तक उत्सुक व सक्रिय रहते हैं. धार्मिक नगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपने निजी स्थान के लिए पैदल यात्रा करते हैं. इस बार शासन ने कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सहारनपुर नगर निगम के महापौर ने कहा कि कांवड़ मेले को जीरो वेस्ट बनाया जाएगा.

सहारनपुर से निकलने वाली कावड़ यात्रा पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जायेगी. नगर निगम के अधिकारियों ने कांवड शिविर संचालकों के साथ इस विषय पर मंथन किया. महापौर डॉ अजय सिंह ने कहा कि- नगर निगम सीमा में पूरे यात्रा कॉरीडोर में रंगबिरंगी प्रकाश व्यवस्था, सभी कांवड़ शिविरों पर पानी, बिजली और सफाई की बेहतर व्यवस्था के साथ ही कांवड़ मार्ग को गड्ढ़ा मुक्त किया जायेगा. इसके अलावा मोबाइल शौचालयों की भी बेहतर व्यवस्था की जायेगी. मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने कांवड़ शिविर संचालकों के साथ कांवड़ यात्रा के लिए विचार-विमर्श किया और निगम की तैयारियों से अवगत भी कराया.

कावड़ यात्रा को ज़ीरो वेस्ट बनाने का फैसलामेयर व नगरायुक्त ने कांवड़ शिविर संचालको से कांवड़ मेले को जीरो वेस्ट बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्लास्टिक के स्थान पर स्टील के बर्तन या कागज व पत्ते के दोने आदि का प्रयोग करें तथा कपड़े के थैले बनवाने का भी सुझाव दिया. महापौर ने कहा- शिवभक्तों के स्वागत के लिए तोरणद्वार भी बनाये जायेंगे. निगम द्वारा गत वर्षों की अपेक्षा इस बार की व्यवस्था बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा.

पानी, बिजली की व्यवस्था का इंतजामनगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने बताया कि कांवड़ रूट पर बड़ी नहर से कुम्हारहेड़ा तक लगायी गयी सभी 1788 लाइटें चालू हैं. इसके अलावा इस मार्ग पर 21 हाई मास्ट लाइटें भी इस वर्ष लगवायी गईं हैं. जबकि 193 खंभों पर तिरंगा स्ट्रीप लाईटों की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि कावड़ रूट पर टयूब सेट तथा डेकोरेटिव लाइटों और अस्थायी लाइटों को चालू रखने के लिए 12 जनरेटर लगाये जायेंगे. इसके अलावा कांवड़ शिविरों में पानी की व्यवस्था के लिए बोरिंग व पाइप लाइन की व्यवस्था की जायेगी. जहां पाइप फिटिंग नही होंगी वहां पानी का टैंकर खड़ा किया जाएगा.

नोडल अधिकारी किये नियुक्तनगरायुक्त गजल भारद्वाज ने बताया कि- अपर नगरायुक्त राजेश यादव कांवड़ मेला व्यवस्था के नोडल और सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम को सफाई व्यवस्था का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक कावड़ शिविर पर मैप, कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर तथा शौचालय, पानी टैंकर आदि के संबंध में विवरण रहेगा.

नगरायुक्त ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के तहत बनाये गए मार्ग पर कहीं भी धूल या गड्ढ़े न रहे. उन्होंने सड़कों के किनारे पड़े ईंट, पत्थर, मलवे, आदि को भी हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने महानगर के प्रमुख मंदिरों के लिंक रोड़ को भी गड्ढ़ा मुक्त करने, मंदिरों पर सफाई एवं रंगोली की व्यवस्था, मुख्य कांवड़ मार्ग तथा बड़ी नहर पर बेरिकेटिंग कराने, नहर पर जाल तथा गोतोखोरों की व्यवस्था कराने और भैरो मंदिर के आस-पास से अतिक्रमण हटाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.
.Tags: Kanwar yatra, Local18, Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 09:50 IST

[ad_2]

Source link