[ad_1]

नई दिल्ली: भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. गावस्कर ने ऐसा ही कुछ एक बार फिर से कह दिया है. इस बार इस दिग्गज बल्लेबाज ने हाल ही में गुजरे शेन वॉर्न को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है. गावस्कर ने एक वॉर्न को लेकर एक ऐसी बात कह दी है जो शायद उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी और अपनी इस बात को लेकर वो लगातार लोगों के निशाने पर भी हैं. 
वॉर्न पर गावस्कर का गलत बयान
सुनील गावस्कर आए दिन अपने उलटे सीधे बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने हाल ही में महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. गावस्कर ने कहा कि वो 708 टेस्ट विकेट लेने वाले गावस्कर को महाने नहीं मानते. गावस्कर ने कहा, ‘मेरे लिए भारतीय स्पिनर्स और श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन शेन वॉर्न से ज्यादा बेहतर स्पिनर हैं. भारत के खिलाफ शेन वॉर्न का रिकॉर्ड बेहद ही साधारण रहा है.’ वॉर्न जैसे महान गेंदबाज को उनके जाने के बाद गावस्कर का साधारण कहना बेहद गलत नजर आता है. 
सिर्फ एक बार लिए 5 विकेट
भारत के खिलाफ शेन वॉर्न सिर्फ एक ही बार 5 विकेट हासिल कर पाए थे जिसके बाद गावस्कर ने इसी तर्क पर उन्हें साधारण कहा है. गावस्कर ने आगे कहा, ‘शेन वॉर्न को सिर्फ एक बार नागपुर में पांच विकेट मिले थे उसके अलावा उन्हें भारतीय टीम के खिलाफ कोई बड़ी सफलता नहीं मिली. लेकिन मुथैया मुरलीधरन का भारत के खिलाफ काफी बेहतर रिकॉर्ड रहा है. ऐसे में मैं उन्हें बेहतर ही समझता हूं.’
फैंस हुए बेहद नाराज
गावस्कर के इस बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. फैंस गावस्कर के इस बयान से बेहद नाखुश हैं और वो उनके खिलाफ जमकर हल्ला बोल रहे हैं. यहां तक कि ब्रिटिश और ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने भी गावस्कर के इस बयान से नाराजगी जाहिर की है. ट्विटर पर गावस्कर के खिलाफ जमकर बयान दिए जा रहे हैं. 
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मुथैया मुरलीधरन- 800 (श्रीलंका)
2. शेन वॉर्न- 708 (ऑस्ट्रेलिया)
3. जेम्स एंडरसन- 640 (इंग्लैंड) 
4. अनिल कुंबले- 619 (भारत)
5. ग्लेन मेक्ग्रा- 563 (ऑस्ट्रेलिया) 
6. स्टुअर्ट ब्रॉड- 537 (इंग्लैंड)
7. कर्टनी वॉल्श- 519 (वेस्टइंडीज)
8. डेल स्टेन- 439 (दक्षिण अफ्रीका)
9. रविचंद्रन अश्विन- 436 (भारत) 
10. कपिल देव- 434 (भारत)
11. रंगना हेराथ- 433 (श्रीलंका)
12. रिचर्ड हेडली- 431 (न्यूजीलैंड)
13. शॉन पोलॉक- 421 (दक्षिण अफ्रीका)
14. हरभजन सिंह- 417 (भारत)
15. वसीम अकरम- 414 (पाकिस्तान)

[ad_2]

Source link