[ad_1]

निखिल त्यागी/सहारनपुर. शारदीय नवरात्र में जगह-जगह रामलीला महोत्सव का आयोजन हो रहा है. रामलीला समापन के बाद दशहरे पर रावण का पुतला बनाकर उसका दहन करने की परंपरा है. सहारनपुर में रावण के पुतले मुस्लिम कारीगर बना रहे हैं. दशहरा महोत्सव नजदीक है, इसलिए ये कारीगर बहुत तेज़ी से रावण दहन के लिए पुतले तैयार करने में लगे हुए हैं.

चरथावल निवासी रियासत उर्फ पप्पू ने बताया कि वह रावण दहन के लिए पुतले बनाने का काम करते हैं, जो पीढ़ियों से चला आ रहा है. नवरात्रों में सहारनपुर के रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन चल रहा है. नवरात्रि के बाद दशहरे पर होने वाले रावण दहन के लिए रियासत व उसके कारीगर गांधी पार्क में रावण का पुतला बनाने में जुटे हुए हैं. दशहरे के पर्व पर गांधी पार्क में ही रावण दहन का कार्यक्रम होता है. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा बनाया गए पुतले में खास बात यह है कि वह हंसता हुआ नजर आता है.

कावड़ बनाने का भी करते हैं कामकारीगर रियासत ने बताया कि बाबा दादा के जमाने से वह पुतले बनाने का काम करते आ रहे हैं. बताया कि वह सावन माह में चलने वाली कावड़ यात्रा में शिव भक्तों के लिए विभिन्न प्रकार की कावड़ भी तैयार करते हैं. इसके अलावा जयंती व जुलूस आदि में होने वाले आयोजनों में भी उनके द्वारा विभिन्न तैयारी की जाती है. बताया कि उनके परिवार में इस समय 80 सदस्य हैं, जो पुश्तैनी तौर पर इस काम को ही करते आ रहे हैं. रियासत ने बताया कि भरे पूरे परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन यही है.

अन्य राज्यो में भी बनाते हैं पुतलेपुतले व कावड़ बनाने में माहिर रियासत ने बताया कि सहारनपुर के अलावा हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड आदि राज्यों से भी उनके पास रावण दहन के लिए पुतले बनाने के आर्डर आते रहते हैं. बताया कि विशेष कर देहरादून, हरिद्वार, रुड़की व ऋषिकेश आदि में उनके द्वारा रावण दहन के लिए पुतले काफी संख्या में तैयार किए जाते हैं. उनके द्वारा भेजे गए कारीगर विभिन्न स्थानों पर पुतले बनाने का काम प्रतिवर्ष करते रहते हैं. बताया कि हिंदू धर्म के त्योहार में सहभागिता करके उन्हें बहुत खुशी होती है. रियासत के मुताबिक ऐसा करने से हिंदू मुस्लिम एकता व भाईचारा मजबूत होता है.
.Tags: Local18, Saharanpur news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 23:27 IST

[ad_2]

Source link