[ad_1]

रिपोर्ट: अभिषेक जायसवालवाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में बना यूपी का पहला नाइट बाजार (Night Market) नवरात्रि से गुलजार होगा. ये नाइट बाजार वाराणसी की कला और संस्कृति से भी लोगो को रूबरू कराएगा. टेंडर के जरिए एक निजी कंपनी को इसके संचालन और देखरेख की जिम्मेदारी दी गयी है. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई को इसका उद्घाटन किया था और अब करीब ढाई महीने बाद ये बाजार गुलजार होगा.
बता दें कि वाराणसी स्मार्ट सिटी (Varanasi Smart City) ने 10 करोड़ की लागत से लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे करीब 1.9 किलोमीटर के एरिया में इसे तैयार किया है. वाराणसी कैंट स्टेशन और बस स्टेशन होने के कारण पूरी रात यहां पर्यटकों की आवाजाही होती है. नाइट बाजार खुलने के बाद ये यात्री यहां रात में भी बनारसी व्यंजन का स्वाद चख पाएंगे.
दीवारों पर आकर्षण पेंटिंग इस नाइट बाजार को कुछ इस कदर डिजाइन किया गया है कि काशी आने के बाद पर्यटक जब स्टेशन से बाहर निकलेंगे तो यहां उन्हें काशी की धर्म, कला संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. दीवारों पर आकर्षण पेंटिंग उन्हें इन चीजों से रूबरू कराएगी और आई लव बनारस का फाउंटेन सेल्फी पॉइंट के तौर पर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.
ये हैं सुविधाएंइस नाइट बाजार में 99 दुकानें हैं. जिसमें बनारस के अलग-अलग लजीज व्यंजन का स्वाद पर्यटक चख सकेंगे. इसके अलावा इस नाइट बाजार में शौचालय, मिनी पार्क,वाकिंग ट्रेल, फुटपाथ, स्ट्रीट फर्नीचर, पेयजल सहित कई व्यवस्थाएं हैं.

वाराणसी के नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि नाइट बाजार को शुरू करने की सारी प्रकिया पूरी हो गई है और नवरात्र से इसकी शुरुआत होगी जिसके बाद पर्यटक इसका लाभ ले सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Navratri Celebration, Uttar pradesh news, Varanasi DM, Varanasi news, Varanasi Police, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 09:21 IST

[ad_2]

Source link