[ad_1]

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ. जहां खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग जाने से 3 महिलाओं की जलकर मौत हो गई है. पुलिस ने तीनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद शाहजहांपुर में रसोई गैस सिलिंडर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
घटना थाना कलान अंतर्गत विक्रमपुर गांव की है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने बताया कि थाना कलान अंतर्गत विक्रमपुर गांव में ओमवीर यादव के घर में कल शादी समारोह का आयोजन होना था. इस दौरान काफी मेहमान इकट्ठे थे.

#UPCM @myogiadityanath ने जनपद शाहजहांपुर में रसोई गैस सिलिंडर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 2, 2022

आज शाम का खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई जिसके बाद सिलेंडर फट गया और वहां बैठी मुन्नी देवी (60), नीलम देवी (35) तथा गंगादेवी (65) आग की लपटों में घिर गई.
सोनेलाल की जयंती पर दो बहनों में खींचतान, लखनऊ पुलिस की हिरासत में MLA पल्लवी पटेल समेत कई नेता
उन्होंने बताया महिलाएं काफी वृद्ध थी इसलिए वह भाग नहीं पाई और आग की चपेट में आ गई. जिसके चलते घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंचकर तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है. उधर, पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Marriage news, Shahjahanpur News, Shahjahanpur Police, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Wedding FunctionFIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 19:26 IST

[ad_2]

Source link