[ad_1]

ऋषभ चौरसिया/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपनी ऐतिहासिक संस्कृति के साथ ही धार्मिक विविधता और आस्था के स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. इनमें से एक स्थल है मां मसानी देवी का मंदिर, जहां दर्शन करने वाले भक्त दूरदराज से आते है. कहा जाता है कि माता की लीलाएं इतनी अपार है कि यहां जो भी भक्त अपनी कामना लेकर आता है, उसकी कामना पूरी होती है.

मां मसानी देवी का इतिहास काफी पुराना है. मंदिर की पूजारी ने बताया कि काफी साल पहले एक दिन बंजारों की एक टोली माता की मूर्ति को लेकर यहां से गुजर रही थी. विश्राम करने के बाद, जब बंजारों की टोली ने माता की मूर्ति को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, तो इस स्थल से आगे नहीं बढ़ सकी. इसके बाद माता की मूर्ति की स्थापना इसी स्थल पर कर दी गई.

शादी ही नहीं, यह कामना भी होती है पूरी!मंदिर की पुजारन रजनी श्रीमाली के अनुसार यहां आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. विशेष रूप से यहां कहा जाता है कि जिसकी शादी नहीं होती हो यहां दर्शन करने के बाद काम बनने लगते है और नि:संतान दंपतियों को माता के दर्शन से संतान सुख की प्राप्ति होती है.

माता ने भरी झोलीएक भक्त ने बताया कि इस स्थान पर माता का सच्चा दरबार है और माता रानी अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करती. उन्होंने बताया कि उनकी शादी के 3 साल बीत गए थे लेकिन संतान सुख की प्राप्ति नहीं हुई थी. लेकिन माता के दर्शन के बाद, माता ने उनकी प्रार्थना सुनी और 3 साल बाद संतान सुख की प्राप्ति हुई.दर्शन करने वाले एक भक्त ने बताया कि उनकी बेटी की शादी नहीं हो रही थी लेकिन माता के दर्शन के बाद बेटी की शादी हो गई और सारे रुके हुए काम भी बन गए.

यहां है मंदिरमां मसानी देवी का मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल ही नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा स्थल है जहां लोग अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की उम्मीद लेकर आते हैं. अगर आप भी इस मंदिर में दर्शन करना चाहते हैं तो आप को मां ‘मंसानी देवी मंदिर’ आना होना होगा. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से यहां पहुंच सकते हैं.

NOTE: ये तथ्य विश्वास, मान्यता पर आधारित हैं, LOCAL 18 इनकी पुष्टि या समर्थन नहीं करता है.
.Tags: Hindu Temple, Local18FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 14:05 IST

[ad_2]

Source link