[ad_1]

संदीप मिश्रासीतापुर . यूपी के सीतापुर में आज एक सड़क हादसे में तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई जब तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए बिसवां स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.यह हादसा ट्रैक्टर के खाई में अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ.सभी बच्चे ट्रैक्टर पर सवार थे जो खेत से घर वापस जा रहे थे.

बताते चले की सदरपुर थाना क्षेत्र के पहाडापुर के रहने वाले विश्राम अपने खेत में गन्ने की बुआई करने के लिए गांव के रहने वाले बच्चे अंब्रिश, संजय, छोटू संकटा, नितिन, आशुतोष, अविनाश, प्रदीप, क्षत्रपाल सहित शिवा को अपने साथ ले कर गया हुआ था. बताते है की जब विश्राम, गन्ने की बुआई करके सभी बच्चों को लेकर ट्रैक्टर से वापस घर जा रहा था. तभी पुलिया पार करते समय ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया.

ट्रैक्‍टर हुआ बेकाबू होकर खाई में गिरा, 3 बच्‍चों की मौके पर ही मौतट्रैक्टर खाई में गिरने से अंब्रीश, छोटू सहित अमन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि शेष अन्य बच्चे व ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए. सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बिसवां में भर्ती कराया.

गन्‍ना बुवाई के बाद घर लौट रहा था ट्रैक्‍टर चालकसदरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश कुमार सिंह ने को बताया कि थाना क्षेत्र में खेत से गन्ना बुवाई के बाद लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और इस हादसे के दौरान ट्रैक्टर पर बैठे कुल आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. एसएचओ ने बताया कि शोर सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बिसवां पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीन बच्‍चों को मृत घोषित कर दिया.

ट्रैक्‍टर चालक समेत 5 बच्‍चों की हालत गंभीर, सीतापुर भेजा गयासिंह ने बताया कि हादसे में मरने वाले बच्चों की पहचान अंबरीश (10), छोटू (12) और अमन (आठ) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल ट्रैक्टर चालक विश्राम और पांच अन्य बच्‍चे नितिन, आशुतोष, अविनाश, प्रदीप और शिवा की हालत गंभीर है. एसएचओ ने कहा कि उन्हें इलाज के लिए सीतापुर के भेजा गया है.

Tags: Hindi news, Hindi news india, Latest hindi news, Sitapur, Sitapur news, Sitapur police, Today hindi news, Up hindi news, UP news, Up news india, Up news live today in hindi, Up news today, UP news updatesFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 23:39 IST

[ad_2]

Source link