[ad_1]

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अखिलेश यादव यूपी की बीजेपी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से भी उन्हें करारा जवाब मिल रहा है. मंगलवार को एक बार फिर सीएम योगी और अखिलेश यादव आमने सामने दिखे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर शायराना अंदज में तंज भी कसा. उन्होंने दुष्यंत कुमार की ​कविता ‘कैसे कैसे मंजर नजर आने लगे हैं, गाते-गाते लोग चिल्लाने लगे हैं’ को इशारों में अखिलेश से जोड़ दिया तो वहीं इस पर अखिलेश यादव ने भी कह दिया नेता सदन भी आजकल शायरी करते नजर आते हैं. बदले बदले मेरे सरकार नजर आते हैं.
अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के भाषण में उन्हें टारगेट किए जाने पर अपने ही अंदाज में जवाब देने की कोशिश की. अखिलेश ने कहा कि बजट के आंकड़ों पर कहा कि नेता सदन यह गलत कह रहे हैं कि पहला बजट 1947 में आया था, जबकि बजट 1952 में आया था. बात हो रही है 2022 की और 1947 के बजट पर चर्चा की जा रही है. मंत्री लोग विभागों का बजट नहीं खर्च कर पाए, इसलिए वह मंत्री का नही हैं. आपने एक मंत्री नहीं हटाया 22 मंत्री हटाए हैं.
आप बताइए पिछले 5 बजट में कितना और विभागवार खर्च क्यों नहीं कर पाए?

हत्या और दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ीं
अखिलेश यादव ने कहा कि बजट को लेकर कोई भी NCRB के आंकड़े देख सकता है. भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश हत्या और दलितों के अपराध में नंबर वन है. गंगा को लेकर भी सरकार को अखिलेश यादव ने घेरा. उन्होंने कहा— नमामि गंगे के आंकड़े रखे आपने, क्या मां गंगा साफ हो गई?

सीएम योगी ने बजट पर अखिलेश पर साधा था निशाना

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें विकास कार्य गिनाते हुए चुन चुन का जवाब दिया. सीएम योगी ने अखिलेश के लिए दुष्यंत कुमार की कविता ‘कैसे कैसे मंजर नजर आने लगे हैं, गाते-गाते लोग चिल्लाने लगे हैं’ पढते हुए शुरुआत की. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपने भाषण में कभी कभी फिसल भी जा रहे थे. वो ऐसे मुद्दे पर आ गए जिनका बजट से कोई वास्ता नहीं था.

बच्चे द्वारा अखिलेश की राहुल गांधी से तुलना पर योगी ने ली चुटकी
सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बता रहे थे कि वो एक स्कूल में गए तो बच्चे से उन्होंने अपने बारे में पूछा. बच्चे ने उन्हें राहुल गांधी के रूप में पहचाना. उन्होंने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं. भोले भाले होते हैं. जो कहा होगा सोच कर कहा होगा. वैसे भी दोनों में कोई बड़ा अंतर नहीं है. अंतर यही है कि वो देश के बाहर देश की बुराई करते हैं आप प्रदेश के बाहर उत्तर प्रदेश की बुराई करते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi Adityanath, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 31, 2022, 17:23 IST

[ad_2]

Source link