[ad_1]

SDM Jyoti Maurya Case: आईएएस-पीसीएस अधिकारी बनने के लिए हर साल हजारों लोग सिविल सेवा परीक्षा में बैठते हैं. जिसमें से कम लोगों को ही अपना मुकाम मिल पाता है. कितने लोग तो आखिरी अटेम्पट तक प्रयास करते हैं. यूपी पीसीएस परीक्षा 2015 में 16वीं रैंक लाकर एसडीएम बनने वाली ज्योति मौर्या के साथ उनके पति आलोक मौर्या और एक तीसरे शख्स का नाम भी सुर्खियों में है. इस तीसरे शख्स का नाम होमगार्ड्स जिला कमांडेंट मनीष दुबे हैं.

मनीष दुबे ने भी साल 2015 में ही यूपी पीसीएस परीक्षा पास करके यूपी के होमगार्ड कैडर में भर्ती हुए थे. शायद उस वक्त ज्योति मौर्या और मनीष दुबे एक दूसरे को दूर-दूर तक नहीं जानते रहे होंगे. लेकिन आज दोनों के करियर और निजी जिंदगी में भी तूफान आया हुआ है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे मनीष दुबे

डिप्टी कमांडेंट मनीष दुबे के फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो वह मूलत: सुल्तानपुर जिले के पूरे बदल दुबे गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम मनोज कुमार दुबे है. मनीष कुमार यूपी पीसीएस परीक्षा 2015 पास करके होमगार्ड्स कैडर में भर्ती होने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर हुआ करते थे. उन्होंने मीडिया से विवाद के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में खुद ही कहा है कि ”मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, अच्छी नौकरी कर रहा था. लेकिन अब लगता है कि पता नहीं कहां आकर फंस गया हूं.”

महोबा में हैं तैनात

मनीष दुबे वर्तमान में जिला कमांडेंट होमगार्ड्स, महोबा है. इसके पहले वह गाजियाबाद में होमगार्ड के जिला कमांडेंट हुआ करते थे. गाजियाबाद से उनका तबादला महोबा 26 जून 2023 को ही हुआ है. इसके पहले वह अमरोहा में जिला कमांडेंट थे.

क्या है मनीष दुबे पर आरोप

यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का होमगार्ड्स के जिला कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है. दूसरी ओर ज्योति मौर्या ने आलोक से तलाक लेने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है. साथ ही उन पर दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें-Top Engineering Colleges: इंजीनियरिंग के लिए ये हैं महाराष्ट्र के टॉप कॉलेज, तगड़े पैकेज पर होता है प्लेसमेंट, ऐसे लें एडमिशन12 की उम्र में शादी, ससुराल में होती थी मारपीट, 2 रुपए की दिहाड़ी से बनाया करोड़ों का कारोबार
.Tags: Job and career, Success StoryFIRST PUBLISHED : July 09, 2023, 05:07 IST

[ad_2]

Source link