[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/ अयोध्या. हिंदू धर्म में देवाधिदेव महादेव की पूजा आराधना करने के लिए सावन का महीना बहुत उत्तम माना जाता है. सावन के महीने में भगवान शंकर की विधि-विधान पूर्वक पूजा की जाती है. इतना ही नहीं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस साल का सावन का महीना बेहद खास माना जा रहा है. लगभग 19 साल बाद इस बार के सावन पर अद्भुत संयोग बन रहा है. तो वहीं सावन 1 महीने के बजाय 2 महीने का होने वाला है.

हालांकि हिंदी विक्रम संवत 2080 में इस साल एक अधिक मास पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में 12 महीने के बजाय कुल 13 महीने होंगे. जिसकी वजह से सावन का महीना 30 दिन का नहीं बल्कि 59 दिन का रहने वाला है. इस बार देवाधिदेव महादेव के भक्तों को उनकी उपासना करने के लिए चार सोमवार के बजाय 8 सोमवार मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कब शुरू हो रहा है सावन का माह.

जानिए कब शुरू हो रहा है सावनअयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस साल सावन 2023 का महीना बेहद ही दुर्लभ संयोग के कारण भगवान शिव की अनेकों शुभ कृपा लेकर आने वाला है. यह संयोग 19 साल बाद बन रहा है और इसके साथ कुछ बेहद खास राशियों पर भी कृपा होगी. इस बार सावन माह की शुरुआत 4 जुलाई 2023 से शुरू हो रही है जिस का समापन 21 अगस्त 2023 को होगा. इस बार सावन में शिव भक्तों के लिए भगवान शिव की उपासना करने के लिए लगभग 2 महीने का समय मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सौर मास और चंद्र मास के आधार पर वैदिक पंचांग की गणना की जाती है. चंद्रवर्ष 354 दिन का होता है तो वहीं सौर-वर्ष 365 दिन का होता है. दोनों में लगभग 10 दिन का अंतर आता है और तीसरे साल यह अंतर 33 दिनों का होता है. जिसे अधिक मास के नाम से भी जाना जाता है ऐसी स्थिति में इस बार सावन का महीना 2 माह तक रहने वाला है.

जानिए सावन में पड़ने वाले सोमवार की तिथियांसावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है तो वहीं दूसरा सोमवार 17 जुलाई को है. तीसरा सोमवार 24 जुलाई 31 जुलाई 7 अगस्त 14 अगस्त और 21 अगस्त तथा 28 अगस्त को पड़ रहा है.

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Dharma Aastha, Local18, Religion, Religion 18FIRST PUBLISHED : June 21, 2023, 20:01 IST

[ad_2]

Source link