[ad_1]

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: महात्मा बुद्ध के उपदेश स्थली सारनाथ (Sarnath) में शुरू हुआ लाइट एंड साउंड शो जल्द ही नए कलेवर में दिखेंगा. 3 डी लाइट्स और नए सिस्टम से इसे नया और बेहतर बनाया जाएगा. इसके अलावा हिंदी और अंग्रेजी के साथ दो अन्य विदेशी भाषाओं में भी ये लाइट एंड साउंड शो महात्मा बुद्ध की गाथा सुनाएगा.बताते चलें कि वाराणसी (Varanasi) के सारनाथ में शुरू हुआ ये लाइट एंड साउंड शो यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.पर्यटन विभाग के उपनिदेशक आर के रावत ने बताया कि सारनाथ एक ऐसा स्थान है जहां हजारों पर्यटक आते है.इसमें सबसे ज्यादा संख्या विदेशियों को होती है.महात्मा बुद्ध की उपदेश स्थली होने के नाते तिब्बत,जापान,चीन समेत कई देशों से पर्यटन यहां आते है.जिन्हें ध्यान में रखतें हुए यहां शुरू हुए लाइट एंड साउंड शो के जरिए महात्मा बुद्ध की जीवन गाथा को चीनी और जर्मनी भाषा में भी ट्रांसलेट कराया जा रहा है.चार भाषाओं में होगा शोजल्द ही चार भाषाओं में इस लाइट एंड साउंड शो को चलाया जाएगा.जो पर्यटकों को बिल्कुल नया अहसास कराएगी.इसके लिए पर्यटन विभाग ने प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है.इसके अलावा भी इस स्थान पर पर्यटकों की आवाजाही को बढाने के लिए यहां मंदिरों का विकास और सुंदरीकरण का काम भी कराया जा रहा है.इन सुविधाओं का होगा विकासइन सब के साथ यहां बुनियादी सुविधाओं का विस्तार भी हो रहा है. जिसके तहत यहां मल्टी लेवल पार्किंग और दीवारों पर खूबसूरत वॉल पेंटिंग कराई जा रही है साथ ही साथ सड़को का निर्माण भी आधुनिक तरीके से हो रहा है जिससे यहां पर्यटक बेहतर समय बिता पाएं..FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 13:18 IST

[ad_2]

Source link